
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए (NDA) को बड़ा झटका लगा है। मढ़ौरा विधानसभा सीट से लोजपा (रामविलास) की उम्मीदवार और मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस सीमा सिंह का नामांकन पत्र रद्द हो गया है। इससे एनडीए इस सीट पर “हिट विकेट आउट” हो गया है, यानी अब इस सीट पर गठबंधन की ओर से कोई उम्मीदवार नहीं बचा।
नामांकन जांच के दौरान हुआ खुलासा
शनिवार को पहले चरण के नामांकन पत्रों की जांच (Scrutiny) की गई। इसी दौरान सीमा सिंह का पर्चा खारिज कर दिया गया। उनके साथ कुल चार उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हुआ है।
नामांकन रद्द होने वालों में लोजपा (रामविलास) की सीमा सिंह बसपा से आदित्य कुमार जदयू से बागी निर्दलीय अल्ताफ आलम राजू निर्दलीय विशाल कुमार इस तरह चारों उम्मीदवार चुनावी दौड़ से बाहर हो गए हैं। मढ़ौरा विधानसभा सीट अब राजनीतिक रूप से चर्चाओं में आ गई है।
फिल्म इंडस्ट्री से राजनीति तक का सफर
सीमा सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उन्हें ‘डांसिंग क्वीन’ के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों में डांस और अभिनय से की थी और कई सुपरहिट गानों में काम किया है।
उनकी सबसे चर्चित फिल्मों में ‘निरहुआ रिक्शावाला’ शामिल है, जिसमें उनका डांस नंबर “मिसिर जी तू तो बाड़ बड़ा ठंडा” काफी लोकप्रिय हुआ था।
राजनीति में आने का मकसद बताया
नामांकन दाखिल करने के बाद सीमा सिंह ने कहा था, “मैंने 11 साल फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है। अब मैं लोगों के दिलों में जगह बनाने आई हूँ। बिहार के विकास के लिए राजनीति में उतरी हूँ और चाहती हूँ कि मढ़ौरा की जनता मुझे सेवा का मौका दे।” लेकिन नामांकन रद्द होने के बाद उनका “लोगों के दिल में बसने का सपना” फिलहाल अधूरा रह गया है।
सीमा सिंह की निजी जिंदगी
सीमा सिंह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली हैं। उनकी शादी नवादा जिले के सौरव सिंह से हुई है। लोजपा (रामविलास) ने उन्हें इस बार मढ़ौरा से उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन अब नामांकन रद्द होने के बाद पार्टी को नई रणनीति बनानी पड़ेगी।
Saurabh Dwivedi