
दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर ऐसा नजारा देखने को मिला, मानो ट्रेन प्लेटफॉर्म नहीं, कोई अखाड़ा बन गया हो! वंदे भारत एक्सप्रेस के खानपान कर्मचारियों के बीच पानी के डिब्बे को लेकर हुई बहस कुछ ही पलों में कूड़ेदान और बेल्ट से चलने वाली “फुल ऑन फाइट” में बदल गई।
देखते ही देखते प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर “बागपत की लड़ाई 2.0” के नाम से वायरल हो गया।
वीडियो में क्या दिखा?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर वायरल 30 सेकंड की क्लिप में 6 से अधिक कर्मचारी प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर एक-दूसरे पर कूड़ेदान फेंकते, बेल्ट से मारते और धक्का-मुक्की करते दिख रहे हैं। कुछ लोग बीच-बचाव की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन स्थिति पूरी तरह बेकाबू नजर आती है। वीडियो शेयर करने वाले यूजर “द स्किन डॉक्टर” ने मजाकिया अंदाज में लिखा- “वंदे भारत के खानपान कर्मचारी अब ‘बागपत फाइट मोड’ में चले गए हैं।”
झगड़े की वजह क्या थी?
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, यह झगड़ा ट्रेन के अंदर पानी का डिब्बा रखने को लेकर शुरू हुआ। दो पैंट्री सहायकों के बीच पहले मौखिक बहस हुई, जो जल्द ही हाथापाई और बेल्ट से मारपीट में बदल गई। घटना के दौरान यात्रियों और बाकी स्टाफ ने बीच-बचाव किया, लेकिन तब तक मारपीट का वीडियो बनकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पुलिस की कार्रवाई
दिल्ली पुलिस ने बताया कि झगड़े की जानकारी वीडियो के जरिए उन्हें मिली। हालांकि, किसी भी पक्ष ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई, और दोनों ने आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया। फिर भी, यह घटना भारतीय रेलवे अधिनियम के तहत आती है, इसलिए एफआईआर संख्या 74/25 दर्ज की गई है। मामला धारा 194(2) बीएनएस के तहत दर्ज हुआ है और जांच जारी है।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
लोगों ने इस वीडियो को तेजी से शेयर करते हुए इसे “वंदे भारत वर्सेज वंदे भारत” कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। कई यूज़र्स ने मज़ाक में कहा कि “अब ट्रेन में खाना नहीं, एक्शन मिलेगा।”
Saurabh Dwivedi