
फेस्टिवल सीजन शुरू होते ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर धूम मच गई है। हर साल की तरह इस बार भी फ्लिपकार्ट अपनी Big Billion Days Sale 2025 लेकर आया है। यह सेल 22 सितंबर की रात से Flipkart Plus Members के लिए शुरू हो रही है, जबकि बाकी ग्राहकों के लिए 23 सितंबर से ऑफर लाइव होंगे। इस बार का सबसे बड़ा आकर्षण है iPhone 16 सीरीज पर मिलने वाला शानदार डिस्काउंट।
iPhone 16 Pro पर ऑफर
iPhone 16 Pro (128GB, नेचुरल टाइटेनियम) की असली कीमत ₹1,19,900 है। लेकिन फ्लिपकार्ट की इस सेल में इसे काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है। अगर आप अपना iPhone 15 Pro एक्सचेंज करते हैं, तो आपको ₹37,900 तक का फायदा मिल सकता है। इस ऑफर के बाद फोन की कीमत घटकर ₹48,099 रह जाएगी। इसके अलावा SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर और ₹4,000 की छूट मिलेगी। यानी आपका नया iPhone 16 Pro केवल ₹44,099 में मिल जाएगा।
iPhone 16 Pro के फीचर्स
6.3 इंच सुपर रेटिना डिस्प्ले
पावरफुल A18 Pro चिपसेट (3nm टेक्नोलॉजी, 20% तेज प्रोसेसिंग)
48MP ट्रिपल कैमरा सिस्टम (अल्ट्रा-वाइड और 5x टेलीफोटो लेंस के साथ)
4K120 वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट
नया गोल्ड कलर और कैमरा कंट्रोल बटन
कलर ऑप्शन: ब्लैक, व्हाइट, नेचुरल और डेजर्ट टाइटेनियम
iPhone 16 Pro Max पर ऑफर
iPhone 16 Pro Max की असली कीमत ₹1,44,900 है, लेकिन BBD सेल में इसे केवल ₹89,900 में खरीदा जा सकता है। यानी आपको करीब ₹55,000 तक की बचत मिलेगी। इस ऑफर में बैंक डिस्काउंट भी शामिल है। इस फोन में 6.9 इंच का OLED डिस्प्ले और वही पावरफुल A18 Pro चिपसेट दिया गया है।
क्यों है खास मौका?
iPhone पर इतनी बड़ी छूट अक्सर देखने को नहीं मिलती। जो लोग लंबे समय से iPhone अपग्रेड करने का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए यह सबसे सही समय है। चाहे आप iPhone 16 Pro लें या Pro Max, दोनों ही मॉडल्स अब तक के सबसे एडवांस्ड iPhone हैं।
- YUKTI RAI