
त्योहारों के मौसम में कार खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। हाल ही में केंद्र सरकार ने जीएसटी में कई बड़े बदलाव करने जा रहे हैं, इसके लिए जीएसटी काउंसिल की मीटिंग भी हो चुकी है। सरकार कारों पर लगने वाले टैक्स को घटाने की तैयारी में है। नवरात्र में कई कारों के दाम कम हो जाएंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कि कब तक आपकी पसंदीदा कार सस्ती हो रही हैं और इनके क्या दाम हो सकते हैं।
क्यों सस्ती होंगी कारें?
अभी छोटी कारों पर 28% जीएसटी के साथ 1% सेस लगता है, यानी कुल 29% टैक्स देना पड़ता है। लेकिन नए प्रस्ताव के मुताबिक इस टैक्स को घटाकर सिर्फ 18% जीएसटी और 1% सेस कर दिया जाएगा। यानी छोटी कारों पर लगभग 10% टैक्स कम देना होगा। इससे कारों की कीमतें घटेंगी और ग्राहकों को सीधा फायदा मिलेगा।
किन गाड़ियों पर होगा असर?
टैक्स स्लैब में बदलाव का सबसे ज्यादा असर छोटी कारों पर पड़ेगा। जिन कारों की लंबाई 4 मीटर से कम है और इंजन 1200 सीसी तक है, उनकी कीमतें कम हो सकती हैं। जैसे टाटा की पंच, टियागो, नेक्सॉन मारुति की बलेनो, डिजायर, ऑल्टो, वैगन-आर ये कारें सस्ती होने की उम्मीद है।
कितनी होगी बचत?
अगर जीएसटी में कटौती का प्रस्ताव मंजूर हो जाता है, तो ग्राहकों को 50,000 से 80,000 रुपये तक की बचत हो सकती है।
बलेनो, डिजायर और वैगन-आर जैसी कारों पर लगभग 60,000 से 80,000 रुपये तक सस्ता होने की उम्मीद है।
एंट्री-लेवल छोटी कारों पर भी ग्राहकों को 50,000 रुपये तक का फायदा मिल सकता है।
कब से मिल सकता है फायदा?
जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद अगर यह प्रस्ताव पास हो जाता है तो 22 सितंबर से नई कीमतें लागू हो सकती हैं। इसका मतलब है कि नवरात्रि से पहले ही कार खरीदने का शानदार मौका मिलेगा।
ऑटो सेक्टर को मिलेगा बूस्ट
कारों की कीमत घटने से ग्राहकों की डिमांड बढ़ेगी और ऑटो सेक्टर को भी फायदा होगा। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे त्योहारी सीजन में कारों की बिक्री में तेज उछाल आ सकता है।
Saurabh Dwivedi





.jpg)



