आपने आज तक इश्क में जुनूनियत तो सुनी होगी, जहां लोग अपने प्यार को पाने के लिए सब कुछ कर गुज़रते हैं लेकिन आज के समय में यह जुनून टेक्नोलॉजी के प्रति कहीं ज्यादा देखने को मिलता है। खासकर जब बात हो स्टेट्स की तो लोग हाई-एंड प्रीमियम प्रोडक्ट्स लेने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहते हैं।
दिल्ली में iPhone 17 के लिए युवा रातभर कतार में रहा खड़ा
फोन को लेकर तो आज के युवाओं में इतना क्रेज है वे नई लॉन्चिंग के लिए रातभर कतार में खड़े होने से भी नहीं कतराते। iphone खरीदना हर किसी के ख्वाब होता है खासकर युवाओं में, अब भारत में Apple ने आखिरकार अपना iPhone 17 लॉन्च कर दिया है और मुंबई से लेकर दिल्ली के युवाओं में इस फोन को लेकर इतना क्रेज है कि दिल्ली के साउथ दिल्ली स्थित सेलेक्ट सिटी मॉल, साकेत में लोग iPhone 17 खरीदने के लिए आधी रात 12 बजे से कतार में खड़े हो गए। यह घटना वसंत कुंज के पास हुई, जहां ग्राहक अपने नंबर की बारी का इंतजार कर रहे थे।
मुंबई : आज से 'iPhone' 17 सीरीज की बिक्री शुरू हुई, Apple स्टोर के बाहर लगी लोगों की लंबी लाइन#iPhone17 #India #Mumbai pic.twitter.com/1DfMFvD2dq
— TNP NEWS (@TNPNEWS1) September 19, 2025
मुंबई में भी दिखा iphone-17 का क्रेज
मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित Apple शोरूम के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे। कुछ लोग 7–8 घंटे से इंतजार कर रहे थे, जबकि कई उपभोक्ताओं ने पहले से बुकिंग कर रखी थी। जिनका बुकिंग नहीं हो पाया, वे भी उम्मीद में लाइन में खड़े थे कि शायद उन्हें भी iPhone 17 मिल जाए।
नए फीचर्स और कलर वैरिएंट ने खींचा ध्यान
लोगों को इस फोन में सबसे ज्यादा आकर्षित इसका नया और स्टाइलिश कलर वेरिएंट लगा। इसके अलावा लंबा बैटरी बैकअप और बेहतर कैमरा क्वालिटी ने युवाओं से लेकर बिज़नेस क्लास तक, हर किसी का ध्यान खींचा।
Written By-Anjali Mishra






.jpg)



