
बहराइच के दरगाह इलाके में शुक्रवार को एक चावल मिल में बड़ा हादसा हो गया। मिल का ड्रायर फटने से आग लग गई। इस हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गई, वहीं तीन अन्य बुरी तरह से घायल हो गए हैं।
बहराइच के चावल मिल हादसे में घायलों से मिली DM मोनिका रानी#RiceMillFactoryBlast #UttarPradeshBahraich #BahraichDM pic.twitter.com/yFHs2KDuWh
— TNP NEWS (@TNPNEWS1) April 25, 2025
दरगाह इलाके के मोहल्ला गुलाम अलीपुरा में स्थिति रजगढिया राइस मिल में सुबह सुबह ड्रायर फट से अचानक आग लग गई। इसके चलते वहां काम कर रहे पांच मजदूरों की मौके पर ही दम घुटने से मौत हो गई। वहीं घायलों को उपचार के लिए भेजा गया।
घायलों का हो रहा उपचार
घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। ऐसे में तीनों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया जा रहा है। वहीं बहराइच की डीएम मोनिका रानी ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों से मुलाकात की।
ये लोग हुए घायल
घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। वहीं मृतकों की पहचान श्रावस्ती के सिरसिया निवासी जहूर (50), बिहार के बिहारीगंज मदेहपुरा निवासी बिट्टू शाह (30), कन्नौज के गफ्फार अली (40), बबलू (28) व राजनेश कुमार (35) के रूप में हुई है।
इसे भी पढ़ें- सेना ने पहलगाम हमले में शामिल एक लोकल आतंकी का घर विस्फोटकों से उड़ाया तो दूसरे के घर चला बुलडोजर
इस घटना को लेकर अग्निशमन अधिकारी विशाल गोंड ने बताया, "सूचना मिली कि राजगढ़िया फूड्स में आग लग गई है। हमने दो दमकल गाड़ियां भेजीं। धुएं का कारण जानने के लिए आठ लोग ऊपर चढ़े। धुएं के कारण वे बेहोश हो गए। हमारी टीम ने उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। हमने कुल 8 लोगों को बाहर निकाला। डॉक्टर से पता चला है कि उनमें से पांच की मौत हो गई और तीन का इलाज चल रहा है।"
- श्रद्धा मिश्रा