.png)
शादी को पवित्र बंधन माना जाता है, लेकिन कुछ लोग इसे धोखाधड़ी का जरिया बना रहे हैं। उत्तर प्रदेश के हरदोई में ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के नाम पर लोगों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इस गैंग में शामिल महिलाएं शादी का झांसा देकर नकदी और गहने लूट लेती थीं और फिर फरार हो जाती थीं।
हरदोई पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन गैंग का खुलासा किया है, जिसमें तीन शातिर महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। ये महिलाएं अब तक 13 पुरुषों को शादी का सपना दिखाकर ठग चुकी थीं। पहले ये भरोसे का नाटक करतीं, फिर कोर्ट मैरिज या पारंपरिक शादी का बहाना बनाकर घरवालों से गहने और पैसे लेतीं और फिर गायब हो जाती थीं।
ताजा मामला हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र का है, जहां नीरज गुप्ता नामक व्यक्ति को उनके जानकार प्रमोद ने एक लड़की से शादी कराने का झांसा दिया। बातचीत और फोटो दिखाकर शादी तय करवाई गई। 20 जनवरी 2025 को कोर्ट मैरिज की तारीख तय हुई। शादी से पहले नीरज ने मंदिर में युवती को साढ़े तीन लाख रुपये के गहने पहना दिए, लेकिन कोर्ट जाने से पहले ही वह लड़की फरार हो गई। इस घटना के बाद नीरज ने पुलिस से मदद मांगी।
इसी तरह की एक घटना हरपालपुर क्षेत्र में राकेश कुमार के साथ हुई। राकेश अपनी लिव-इन पार्टनर पूजा को घर लाए थे। रात में पूजा ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर परिवार को नशीली चाय पिलाई और घर से गहने व नकदी लेकर भाग निकली।
पुलिस ने जब इस मामले की गहराई से जांच की तो गिरोह की तीन महिलाओं – पूजा उर्फ सोनम, आशा उर्फ गुड्डी और सुनीता – को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से जेवरात और कुछ नकदी भी बरामद हुई है। पूछताछ में इन महिलाओं ने स्वीकार किया कि वे अब तक 13 लोगों को इसी तरह ठग चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War : रूसी मिसाइलों ने यूक्रेन में मचाई तबाही, 21 लोगों की मौत पर बोले जेलेंस्की...
सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि इस गिरोह का मुख्य साजिशकर्ता प्रमोद नाम का व्यक्ति है, जो रिश्ते तय करवाता था और महिलाओं को भरोसेमंद बताकर पुरुषों को फंसाता था। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि शादी से पहले व्यक्ति की पूरी जानकारी जरूर लें और बिना जांच किसी अजनबी पर भरोसा न करें।
Published By: Divya