.png)
रविवार सुबह यूक्रेन के उत्तरी शहर सूमी में हुए रूसी मिसाइल हमले ने पूरे इलाके में तबाही मचा दी। इस हमले में कम से कम 21 नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 83 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यूक्रेन के आंतरिक मंत्री इहोर क्लिमेंको के अनुसार, हमला ऐसे समय हुआ जब लोग सड़कों, गाड़ियों और आसपास की इमारतों में मौजूद थे।
हमले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने इसे आम लोगों के खिलाफ "दरिंदगी" बताया। उन्होंने कहा कि पाम संडे जैसे धार्मिक दिन पर हमला करना यह साबित करता है कि यह पूरी तरह सोची-समझी साजिश थी। जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर एक भयावह वीडियो साझा किया जिसमें क्षतिग्रस्त वाहन और सड़कों पर बिखरी लाशें नजर आ रही हैं।
यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि यह हमला नागरिकों को डराने और उनके विश्वास को तोड़ने के मकसद से किया गया। सूमी में हुए इस हमले को इस साल का सबसे खतरनाक हमला बताया जा रहा है।
अभी तक रूस की ओर से इस हमले को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। यूक्रेनी सुरक्षा अधिकारी आंद्रेई कोवालेंको ने कहा कि यह हमला अमेरिका के एक पूर्व राजनयिक की रूस यात्रा के तुरंत बाद हुआ, जिससे रूस की रणनीति पर सवाल उठ रहे हैं।
जेलेंस्की ने अंतरराष्ट्रीय नेताओं से अपील की है कि वे इस हिंसा के खिलाफ कड़ा रुख अपनाएं और रूस पर सख्त कार्रवाई करें।
ये भी पढ़ें: IPL 2025 : RR vs RCB मुकाबले में बेंगलुरु ने राजस्थान को 9 विकेट से दी शिकस्त
इस दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर यूक्रेन में आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
Published By: Divya