.png)
वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 को लेकर मुस्लिम संगठनों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। इसी सिलसिले में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से 19 अप्रैल को एक जनसभा आयोजित की जा रही है, जिसमें इस कानून के विरोध में आवाज़ उठाई जाएगी।
इस जनसभा की जानकारी एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने दी है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक होगा और इसका स्थान हैदराबाद होगा।
बड़े मुस्लिम संगठनों की भागीदारी
ओवैसी ने कहा कि इस सभा की अध्यक्षता बोर्ड के अध्यक्ष खालिद सैफ़ुल्लाह रहमानी करेंगे। इसके अलावा तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और अन्य प्रमुख मुस्लिम संगठन भी इस जनसभा में शामिल होंगे।
अधिनियम पर जताई आपत्ति
असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि यह नया वक्फ संशोधन अधिनियम वक्फ संपत्तियों और उनके अधिकारों के संरक्षण के खिलाफ है। उन्होंने कहा, "हम इस कानून को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे और बताएंगे कि यह वक्फ के हित में नहीं है।"
वक्फ कमेटियों से भी संवाद की कोशिश
ओवैसी ने आगे बताया कि वे वक्फ कमेटियों के सदस्यों से भी संपर्क कर रहे हैं, और अगर संभव हुआ तो वे भी इस जनसभा में शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें: Indian Railways ने बदले Tatkal Ticket Booking के नियम, यहाँ जानें पूरी जानकारी
19 अप्रैल को होने वाली यह जनसभा वक्फ कानून के संभावित प्रभावों पर चर्चा और विरोध का एक मंच होगी। इसमें विभिन्न मुस्लिम संगठनों की भागीदारी यह दर्शाती है कि इस मुद्दे को गंभीरता से लिया जा रहा है।
Published By: Divya