
सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से यह दावा किया जा रहा था कि 15 अप्रैल 2025 से तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव होने जा रहा है। खास तौर पर बुकिंग की टाइमिंग में बदलाव की बात कही जा रही थी। इन खबरों के वायरल होते ही यात्रियों के बीच भ्रम की स्थिति बन गई थी। अब IRCTC ने इस पर प्रतिक्रिया दी है और स्थिति को स्पष्ट किया है।
सोशल मीडिया पर फैली थी यह अफवाह
वायरल पोस्ट्स में कहा गया था कि रेलवे 15 अप्रैल से तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग की अलग-अलग टाइमिंग लागू करने वाला है। इस खबर को तेजी से शेयर किया जा रहा था, जिससे यात्रियों में चिंता बढ़ गई थी।
IRCTC ने किया साफ, नहीं हो रहा कोई बदलाव
IRCTC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा है कि तत्काल टिकट बुकिंग के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है और न ही ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि AC और Non-AC दोनों कैटेगरी के लिए बुकिंग नियमों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है। एजेंटों के लिए भी बुकिंग का समय पहले जैसा ही रहेगा।
अभी क्या हैं तत्काल टिकट बुकिंग के नियम?
वर्तमान में, तत्काल टिकट यात्रा की तारीख से एक दिन पहले बुक किए जाते हैं।
-AC क्लास (जैसे 2A, 3A, CC, EC, 3E) के लिए बुकिंग सुबह 10 बजे शुरू होती है।
-Non-AC क्लास के लिए बुकिंग का समय सुबह 11 बजे है।
-फर्स्ट एसी में तत्काल टिकट की सुविधा उपलब्ध नहीं होती।
-टिकट IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए बुक किए जा सकते हैं।
कैंसिलेशन नियम भी जान लें
अगर तत्काल टिकट कन्फर्म है और यात्री उसे कैंसिल करता है, तो कोई रिफंड नहीं दिया जाता।
हालांकि, अगर तत्काल टिकट वेटिंग लिस्ट में है, तो उसे रद्द किया जा सकता है, जिसमें स्टैंडर्ड कैंसिलेशन चार्ज काटा जाता है।
ये भी पढ़ें: LSG vs GT Match Update : Lucknow Super Giants ने Gujarat Titans को दी करारी शिकस्त, कौन है हीरो?
IRCTC ने स्पष्ट कर दिया है कि तत्काल टिकट बुकिंग नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में यात्रियों को अफवाहों पर ध्यान देने की बजाय केवल सरकारी स्रोतों से मिली जानकारी पर ही भरोसा करना चाहिए।
Puplished By: Divya