.png)
आईपीएल 2025 का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया। यह रोमांचक मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित हुआ, जहां घरेलू टीम लखनऊ ने मेहमान गुजरात को 6 विकेट से मात दी।
गुजरात टाइटन्स ने रखा था 182 रनों का लक्ष्य
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात की टीम ने 181 रन बनाए। शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा की अच्छी शुरुआत के बाद मिडिल ऑर्डर में कुछ तेज़ रन जुड़े, जिससे एक चुनौतीपूर्ण स्कोर बना।
निकोलस पूरन की विस्फोटक बल्लेबाज़ी ने किया गेम चेंज
निकोलस पूरन ने मैदान पर उतरते ही आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने केवल कुछ ही गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए गुजरात के गेंदबाजों की लय तोड़ी। उनकी तूफानी पारी ने मैच को एकतरफा बना दिया।
एडेन मार्करम की क्लासिक इनिंग
वहीं दूसरी ओर एडेन मार्करम ने संयम और परिपक्वता का परिचय देते हुए टीम को स्थिरता दी। उन्होंने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए जरूरी रन जुटाए और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।
ये भी पढ़ें: Murshidabad Violence on High Court : मुर्शिदाबाद में बेलगाम हिंसा पर हाईकोर्ट सख्त, लिया बड़ा एक्सन
LSG की जीत से बदला पॉइंट्स टेबल का समीकरण
इस जीत के साथ लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में अहम स्थान हासिल कर लिया है। गुजरात टाइटन्स को इस हार से झटका लगा है और अब उन्हें आगे के मैचों में रणनीति पर दोबारा विचार करना होगा।
Published By: Divya