
शहर के आसमान से सपनों की उड़ान भरने निकला एक परिवार उस वक्त मौत का शिकार बन गया, जब उनका टूरिस्ट हेलीकॉप्टर हवा में बिखरते हुए हडसन नदी में जा गिरा। न्यूयॉर्क की चमचमाती इमारतों और स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को करीब से देखने की चाहत, एक भीषण हादसे में बदल गई।
गुरुवार को हुआ यह हादसा न केवल दुखद था, बल्कि यह भी याद दिलाता है कि तकनीकी चूक किसी की भी ज़िंदगी छीन सकती है।
हडसन नदी में हेलीकॉप्टर के गिरने से छह लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं। यह हेलीकॉप्टर ‘बेल 206एल-4 लॉन्गरेंजर IV’ मॉडल का था, जो पर्यटकों को शहर का हवाई भ्रमण करवा रहा था।
आपको बता दें हेलीकॉप्टर लोअर मैनहट्टन से उड़ान भरने के बाद स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के चारों ओर चक्कर लगा रहा था और फिर हडसन नदी के किनारे उत्तर की ओर बढ़ रहा था। हेलीकॉप्टर में मौजूद सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे, जो स्पेन से न्यूयॉर्क घूमने आए थे।
हवा में अलग हुए ब्लेड, फिर हुआ हादसा
हेलीकॉप्टर जैसे ही दक्षिण की दिशा में मुड़ा, उसके ब्लेड हवा में ही टूटकर अलग हो गए। इसके बाद हेलीकॉप्टर ने अपना संतुलन खो दिया, पलटा और न्यू जर्सी के पास हडसन नदी में गिर गया। हादसा इतना भयानक था कि कोई भी यात्री बच नहीं सका।
वीडियो में कैद हुआ हादसा
इस हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर किस तरह पलटते हुए नदी में समा गया। ब्लेड टूटने के बाद उसके टुकड़े हवा में उड़ते नजर आए, और फिर कुछ ही पलों में हेलीकॉप्टर पानी में डूब गया।
पर्यटन का सफर, मौत की मंज़िल
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, हादसा दोपहर के करीब पियर 40 के पास हुआ। हादसे के वक्त मौसम सामान्य था, और सभी लोग आसमान से न्यूयॉर्क की खूबसूरती को निहार रहे थे। लेकिन यह खुशी कुछ ही पलों में मातम में बदल गई।
ये भी पढ़ें: Tahawwur Rana NIA Interrogation : जानिए कैसी है? राणा की हाई सिक्योरिटी सेल, पूछताछ में जुटी NIA
स्थानीय प्रशासन और जांच एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी में तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है, लेकिन विस्तृत कारणों का पता जांच के बाद ही चलेगा।
Published By: Divya