.png)
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित एनआईए मुख्यालय में रखा गया है। उसे ग्राउंड फ्लोर पर बने एक विशेष लॉकअप में रखा गया है, जहां हर पल उस पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है।
सेल की हालत कैसी है?
राणा की सेल लगभग 14x14 फीट की है। वहां फर्श पर एक गद्दा है, और साथ में एक अटैच बाथरूम भी है। यह कमरा पूरी तरह से सुरक्षित है और वहां सिर्फ 12 अधिकृत एनआईए अफसरों को ही जाने की अनुमति है।
कैसी है राणा की दिनचर्या?
राणा की दिन की शुरुआत सुबह जल्दी होती है। उसे तय समय पर खाना दिया जाता है — सुबह का नाश्ता, दोपहर का खाना और रात का भोजन।
पूरे दिन में कई बार उससे पूछताछ की जाती है। पूछताछ के बीच-बीच में उसे ब्रेक दिया जाता है ताकि वो मानसिक रूप से थक न जाये ।
जब पूछताछ नहीं हो रही होती, तब वह अपनी सेल में अकेला रहता है, जहां उसकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जाती है।
पूछताछ कैसे हो रही है?
एनआईए अधिकारी पूछताछ को रिकॉर्ड कर रहे हैं। राणा से पूछताछ शांति से की जा रही है, ताकि वह ज्यादा जानकारी दे सके।
देश की कई एजेंसियां भी उससे सवाल पूछना चाहती हैं, इसलिए एनआईए से उन्होंने अनुमति मांगी है।
ये भी पढ़ें: Tahawwur Rana Look : कैसा है? तहव्वुर राणा का हुलिया, लंबी दाढ़ी ब्राउन जंपसूट गजबे भौकाल...
शुरुआती पूछताछ दिल्ली में होगी, लेकिन बाद में राणा को उन शहरों में ले जाया जाएगा जहां उसने पहले रेकी की थी — जैसे मुंबई, पुणे, जयपुर, अहमदाबाद, पुष्कर और गोवा।
जांच का मकसद क्या है?
एनआईए यह जानना चाहती है कि 26/11 का हमला कैसे प्लान किया गया, इसमें किन-किन लोगों ने मदद की और लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद की इसमें क्या भूमिका थी।
Published By: Divya