
मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया गया है। उसे एक विशेष विमान के जरिए दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतारा गया, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसका मेडिकल चेकअप कराया गया। फिलहाल तहव्वुर राणा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है।
कौन हैं पियूष सचदेवा ? :-
अब सवाल यह है कि अदालत में तहव्वुर राणा की ओर से कौन वकालत करेगा? इस सवाल का जवाब मिल गया है। तहव्वुर राणा का पक्ष एडवोकेट पीयूष सचदेवा रखेंगे, जो दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) से जुड़े वकील हैं। उन्हें इस केस के लिए आधिकारिक रूप से नियुक्त किया गया है। पीयूष सचदेवा पटियाला हाउस कोर्ट में तहव्वुर राणा की ओर से दलीलें पेश करेंगे।
बैरिकेड्स और डॉग स्क्वॉड की कड़ी सुरक्षा :-
वहीं, पटियाला हाउस कोर्ट में भी सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल, बैरिकेड्स और डॉग स्क्वॉड को तैनात किया गया है। इस केस की सुनवाई विशेष एनआईए जज चंदर जीत सिंह कर रहे हैं। तहव्वुर राणा को कोर्ट में फिजिकल रूप से पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़े: Tahawwur Rana Extradition Live Updates : कौन हैं NIA के ये तीन अफसर? जो राणा को भारत लाए
वो अधिकारी जो राणा को भारत लाए :-
एनआईए अधिकारी डीआईजी जया राय, एसपी प्रभात कुमार और आईजी आशीष बत्रा की अगुवाई वाली टीम. राणा को पहले कोर्ट और फिर एनआईए मुख्यालय तक ले जाएगी। इस हाई-प्रोफाइल मामले पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं, और अब देखना होगा कि आगे की कानूनी प्रक्रिया किस दिशा में जाती है।
Published By: Divya

.jpg)