
भारत को 26/11 मुंबई आतंकी हमले के एक और आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से वापस लाने में बड़ी कामयाबी मिली है। इस काम में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की एक खास टीम ने बड़ी मेहनत की। तीन अधिकारियों की इस टीम ने अमेरिका में केस की देखरेख की और राणा को भारत लाने की पूरी तैयारी की।
जानिए कौन हैं ये अधिकारी:
1. आशीष बत्रा:
1997 बैच के आईपीएस अफसर आशीष बत्रा झारखंड कैडर से हैं। वह NIA में इंस्पेक्टर जनरल (IG) के पद पर काम कर रहे हैं। उन्होंने पहले जहानाबाद और रांची में भी काम किया है।
2. जया राय:
जया राय 2011 बैच की आईपीएस हैं। वो भी झारखंड कैडर से हैं और अभी NIA में डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) के पद पर तैनात हैं। इसके साथ ही वह एजेंसी की पब्लिक रिलेशन ऑफिसर भी हैं।
3. प्रभात कुमार:
प्रभात कुमार 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और छत्तीसगढ़ कैडर से हैं। वो NIA में एसपी यानी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस के तौर पर काम कर रहे हैं। उन्होंने अमेरिका में टीम के साथ मिलकर काम किया और भारत में राणा को लाने की सभी तैयारियां देखीं।
ये भी पढ़ें: 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से NIA करेगी हिसाब, भारत लेकर आ रहीं सुरक्षा एजेंसियां
अब तिहाड़ जेल में होगी पूछताछ
NIA की यह टीम तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाने में पूरी तरह सफल रही। अब राणा को दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा गया है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी। यह पूरी कार्रवाई भारत की एक बड़ी कानूनी और कूटनीतिक जीत मानी जा रही है।
Published By: Divya