
2008 के मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत वापस लाया जा रहा है। भारतीय एजेंसियों की एक टीम तहव्वुर राणा को विशेष विमान से भारत लाने वाली है। आज दोपहर या कल सुबह तक आतंकवादी और पाकिस्तानी सेना का पूर्व कैप्टन तहव्वुर राणा भारत पहुंच चुका होगा।
NIA और अन्य एजेंसी करेंगी पूछताछ
भारत में आने के बाद उससे दिल्ली में पूछताछ शुरू हो जाएगी। इसमें राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अलावा दो अन्य खुफिया एजेंसी और अपराध मनोविज्ञान के विशेषज्ञ शामिल होंगे। राणा की भारत वापसी से पहले बुधवार शाम को गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की। वहीं आतंकी को दिल्ली के तिहाड़ जेल में रखा जाएगा।
"BOP हिरासत में नहीं"
सबसे पहले तहव्वुर राणा की वापसी की जानकारी दी। मंगलवार शाम को लॉस एंजेल्स में अमेरिकी अधिकारियों ने उसे भारतीय एजेंसियों को सौंप दिया। अमेरिका की फेडरल ब्यूरो ऑफ प्रिजन्स की वेबसाइट के अनुसार, उसका कैदी नंबर (22829-424) अब "BOP हिरासत में नहीं" दिखा रहा है। NIA की डीआईजी जया रॉय ने 'आत्मसमर्पण वारंट' पर हस्ताक्षर किए, जिसके बाद उसे दिल्ली लाने की तैयारी तेज़ कर दी गई। टीम बुधवार शाम 6:30 बजे रवाना हुई और बिना देरी के तहव्वुर राणा को भारत लाने का पूरा प्रबंध किया गया।
NIA का उद्देश
NIA के प्रमुख सदानंद दाते, जो 26/11 के हमले के समय मौके पर मौजूद थे, इस जांच को आगे ले जाएँगे। पूछताछ का उद्देश्य, तहव्वुर से पाकिस्तान की सरकारी एजेंसियों, ISI नेटवर्क, लश्कर के भारतीय सहयोगियों और आतंकी फंडिंग के बारे में जानकारी हासिल करना है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि राणा को बयान देने के लिए राज़ी करना आसान नहीं होगा, क्योंकि वह पहले भी जांच से गुजर चुका है और जानता है कि कैसे गुमराह किया जाए। राणा ने पहले ही अपने वकील से संपर्क कर लिया है और सुरक्षा कारणों से संभव है कि उसे अदालत न ले जाकर बंद कमरे में ही रिमांड की कार्यवाही की जाए।
Published By: Tulsi Tiwari