
मंगलवार 8 अप्रैल को हुए चेन्नई और पंजाब के मुकाबले में CSK को फिर हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई की लगातार ये चौथी हार है, PBKS ने CSK को 18 रनों से हराया। पंजाब किंग्स ने चेन्नई को 220 रनों का लक्ष्य दिया जिसको चेज करते हुए CSK 201 रन ही बना सकी।
डेवोन कॉनवे की सलामी बल्लेबाजी और धोनी, दुबे रवींद्र की पारियां भी रह गईं धरी
CSK के लिए डेवोन कॉनवे ने 69 रनों की सलामी बल्लेबाजी की, धोनी ने 27 रन बनाए, शिवम दुबे ने 42 रन बनाए, रचिन रवींद्र 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
पंजाब किंग्स की तूफानी गेंदबाजी में चेन्नई गई बिखर
पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने चेन्नई टीम को बिखेर कर रख दिया, PBKS ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 219 रन बनाए. इस दौरान प्रियांश आर्या ने शतक लगाया. उन्होंने 42 गेंदों में 103 रन बनाए. शशांक सिंह ने नाबाद अर्धशतक लगाया. उन्होंने 52 रन बनाए. मार्को जानसन ने नाबाद 34 रन बनाए.
CSK की चौथी हार के बाद कप्तान गायकवाड़ ने इन पर फोड़ा ठीकरा
CSK की इस चौथी हार के बाद टीम के कप्तान गायकवाड़ ने मैच गंवाने की वजह बताई उन्होंने गेंदबाजी या बल्लेबाजी विभाग पर हार का ठीकरा नहीं फोड़ा, बल्कि फील्डिंग को इसके लिए कसूरवार बताया। कप्तान ने कहा चेन्नई सुपर किंग्स के फील्डर्स ने पंजाब के खिलाफ मैच में पांच कैच छोड़े, जिसका खामियाजा अंत में टीम को भुगतना पड़ा। कप्तान ने कहा कि उनकी टीम खराब फील्डिंग की वजह से ही चार मैच हारी है। पंजाब के खिलाफ मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा उन्हें लगता है कि पिछले चार मैचों में, अंतर का कारण फील्डिंग रही है। यह महत्वपूर्ण है। वह जो कैच छोड़ रहे हैं, उसी वजह से बल्लेबाज 15, 20, 30 रन एक्स्ट्रा बना रहे हैं।
पंजाब के खिलाफ CSK के खलील अहमद ने की जबरदस्त गेंदबाजी
पंजाब के खिलाफ CSK के खलील अहमद ने तूफानी गेंदबाजी से PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर को आउट किया और उसके बाद अहमद ने मार्कस स्टोइनिस को भी विकेट चटकाया।
ये भी पढ़े- वफ्फ बिल को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़
Published By- Anjali Mishra