
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) ऐक्ट के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। इस दौरान पुलिस अर्लट मोड़ पर थी जिस वजह से पुलिस पर भी पथराव किया गया। साथ ही पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी गई। कई जगहों पर तोड़फोड़ की गई है। घटना जंगीपुर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर हुई, जहां दोपहर में बड़ी संख्या में लोग इस कानून को वापस लेने की मांग को लेकर जमा हुए थे। हिंसा में 9 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इनमें से कुछ पुलिसवाले भी हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारी ने बताया कि झड़प में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं।अधिकारी ने कहा कि घटना के संबंध में पुछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
प्रदर्शन के लिए उठाई थी मुहिम
घटना जंगीपुर इलाके में हुई जहां मंगलवार को दोपहर में बड़ी संख्या में लोग इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए जमा हुए थे। प्रदर्शनकारियों ने इलाके में तैनात पुलिस पर पथराव किया और पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। घटना के बाद इलाके में कड़ी सुरक्षा कर दी गई है।
प्रशासन की जनता से अपील
पश्चिम बंगाल पुलिस ने दावा किया है कि फिलहाल, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गलत सूचना फैलाने की कोशिश करने वालों, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। पुलिस नें जनता से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाह पर भरोसा न करें।
अपनी ही सरकार पर भड़के नेता
राज्य के मंत्री और जमीयत उलेमा-ए-हिंद के पश्चिम बंगाल अध्यक्ष सिद्दीकुल्ला चौधरी ने पुलिस कार्रवाई की निंदा की। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी ने कहा कि वाम दलों के शासन के दौरान भी पुलिस ने अल्पसंख्यकों पर कभी लाठीचार्ज नहीं किया। अगर किसी ने हिंसा का सहारा लिया है तो जाहिर तौर पर कार्रवाई की जानी चाहिए, लेकिन एक रैली पर लाठीचार्ज करना अस्वीकार्य है।
ममता बनर्जी पर बीजेपी का निशाना
दूसरी ओर, भाजपा ने इस स्थिति के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को दोषी ठहराया है। बीजेपी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता, कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रही हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि एक विशेष समुदाय ने मुर्शिदाबाद में दंगा किया, पुलिस वाहनों को आग लगा दी और सरकारी संपत्ति को नष्ट कर दिया, जबकि मुख्यमंत्री चुप्पी साधे रहीं।
पिछले हफ्ते ही वक्फ बिल हुआ पास
लोकसभा और राज्यसभा ने तीन और चार अप्रैल की मध्य रात्रि के बाद वक्फ (संशोधन) बिल पारित किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पांच अप्रैल को प्रस्तावित कानून को मंजूरी दे दी थी। सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर इस कानून को मंगलवार से लागू कर दिया है। BJP के नेतृत्व वाले NDA ने बिल का समर्थन किया, वहीं विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. ने इसका विरोध किया।
Published By: Tulsi Tiwari