.jpg)
IPL 2025, PBKSvsCSK : आज आईपीएल में डबल हेडर मुकाबले हैं, दरअसल KKR vsLSG में जो पहले रविवार को खेला जाना था, उसके शेड्यूल में बदलाव किया गया था। आज होने वाले डबल हेडर मुकाबले में दोपहर का मुकाबला का समय है दोपहर 3:30 बजे इसका टॉस आधे घंटे पहले 3 बजे होगा। कोलकाता नाईट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला होगा, अब तक हुए मैचों में LSG 4 मुकाबले खेल चुकी है जिसमें से दो मैच टीम ने जीते हैं. वहीं कोलकाता नाईट राइडर्स ने भी 4 मुकाबले खेले हैं और 2 में जीत हासिल की है। अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम इस मैच को जीतकर बाजी मारकर आईपीएल प्वाइंट टेबल में आगे आती है?
ये भी पढ़े- जब PM मोदी ने 'मुद्रा योजना' के लाभार्थी से पूछा- "क्या आप चुनाव लड़ना चाहती हैं"
तीन हार के बाद दबाव में CSK, मुल्लांपुर में पंजाब से होगी कड़ी टक्कर
वहीं दूसरा मुकाबला PBKSvsCSK के बीच होगा, यब मुकाबला पंजाब के होमग्राउंड मुल्लांपुर में खएला जाएगा। पंजाब और चेन्नई की भिड़ंत शाम 7:30 बजे होगी, CSK के लिए ये मुकाबला चुनौती वाला होगा क्योंकि अब तक वो तीन मैच हार चुकी है और धोनी भी इस आईपीएल के सीजन में अपने रंग में नजर नहीं आ पा रहे हैं, ऐसे में ये टक्कर भी रोमांचक होगी कि क्या पंजाब के होमग्राउंड पर चेन्नई जीतकर अपना खाता खोल पाएगी या पंजाब अपने ही होमग्राउंड पर CSK को मात दे देगा?
Published By- Anjali Mishra