
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केंद्र सरकार की रोजगार के क्षेत्र में चली आ रही महत्वपूर्ण 'मुद्रा योजना' के लाभार्थियों से बातचीत की। वहीं पीएम के साथ इस बातचीत के दौरान लाभार्थियों ने बताया कि किस तरह इस योजना ने उनके जीवन में बदलाव लाया है। इस दिलचस्प बातचीत के दौरान योजना से जुड़े कई सुखद परिणाम भी सामने आए। सबसे मजेदार तो वो पल रहा जब पीएम से एक महिला लाभार्थी योजना से जुड़े लाभ के बारे में बता रही थी तभी पीएम मोदी ने पूछ लिया क्या आप चुनाव लड़ना चाहती हैं। इसके बाद तो सभी खिलखिला कर हंस उठे। वहीं महिला ने पीएम के इस सवाल का जवाब ना में दिया। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने पर इस बातचीत के कार्यक्रम को रखा गया था।
योजना के 10 साल हुए पूरे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुद्रा योजना से जुड़े लाभार्थियों को बधाई दते हुए कहा कि इस योजना ने लोगों को सशक्त बनाकर कई सपनों को हकीकत में बदला है। आज, जब हम मुद्रा के 10 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, मैं उन सभी को बधाई देना चाहता हूं जिनके जीवन में इस योजना की बदौलत बदलाव आया है।
सम्मान, स्वाभिमान और अवसर
पीएम मोदी ने इसे लेकर एक्स पर अपने पोस्ट के माध्यम से कहा कि हर मुद्रा ऋण अपने साथ सम्मान, स्वाभिमान और अवसर लेकर आता है। यह विशेष रूप से उत्साहजनक है कि मुद्रा लाभार्थियों में से आधे एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों से हैं, और 70% से अधिक लाभार्थी महिलाएं हैं! हर मुद्रा ऋण अपने साथ सम्मान, स्वाभिमान और अवसर लेकर आता है। वित्तीय समावेशन के अलावा, इस योजना ने सामाजिक समावेशन और आर्थिक स्वतंत्रता भी सुनिश्चित की है।"
-TNP NEWS