नवरात्रि के छठवें दिन मां कात्यायनी की करें पूजा, जानें मां की कथा और भगवान श्रीकृष्ण से नाता

नवरात्री का पावन पर्व चल रहा है, सनातन धर्म में नवरात्रि का खास महत्व है. नवरात्री के दौरान मां भगवती के नौ रूपों की अराधना की जाती है. वहीं नवरात्रि के छठवें दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है.

03 April 2025

और पढ़े

  1. नवरात्री के पावन पर्व पर जानिए मां कालरात्रि की पौराणिक कथा, महासप्तमी पर होती है खास पूजा
  2. वक्फ संशोधन विधेयक पर राज्यसभा में तकरार, अमित शाह और दिग्विजय सिंह के बीच तीखी बहस बनी चर्चा का विषय
  3. अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार का 87 वर्ष की आयु में निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर
  4. वक्फ बिल राज्यसभा से भी हुआ पास, DMK ने लगाए सरकार पर आरोप
  5. प्रयागराज में कुंभ की भूमि को वक्फ ने बताया था अपना- सीएम योगी
  6. फिर से चर्चा में आईं रान्या राव, जानिए पति ने क्यों किया 'तलाक' का फैसला
  7. अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म 'केसरी 2' का ट्रेलर हुआ रिलीज़
  8. वक्फ संशोधन विधेयक 2025 केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में किया पेश
  9. बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर SC का बड़ा फैसला, 25 हजार नौकरियां खत्म करने का आदेश
  10. वक्फ संशोधन विधेयक पर बोलीं सोनिया गांधी- जबरन पारित किया गया विधेयक
  11. ट्रंप के टैरिफ बम से दुनिया भर के शेयर बाजार में हाहाकार, इन देशों पर टैरिफ की मार भारत से ज्यादा
  12. मणिपुर में राष्ट्रपति शासन, संसद में पारित हुआ प्रस्ताव
  13. लोकसभा में ऐसे पास हुआ वफ्फ विधेयक, जानें किसने किया समर्थन
  14. वफ्फ बोर्ड में महिलाओं की भी हिस्सेदारी, जानें बिल को लेकर लालू यादव का पुराना VIDEO क्यों हो रहा VIRAL
  15. वफ्फ बिल को लेकर यूपी में जारी हुआ अलर्ट, पुलिस और प्रशासन में कईयों की रद्द हुईं छुट्टियां

नवरात्री का पावन पर्व चल रहा है, सनातन धर्म में नवरात्रि का खास महत्व है. नवरात्री के दौरान मां भगवती के नौ रूपों की अराधना की जाती है. वहीं नवरात्रि के छठवें दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार इनका जन्म महर्षि कात्यायन के घर हुआ था, इसलिए इनका नाम कात्यायनी पड़ा. शास्त्रों में देवी कात्यायनी के स्वरूप का वर्णन करते हुए लिखा गया है कि वे चार भुजाधारी हैं. माता के एक हाथ में तलवार, दूसरे में पुष्प तो तीसरा हाथ अभय मुद्रा में है और चौथा वर मुद्रा में है. मां कात्यायनी की सवारी सिंह है. मान्यता है कि मां कात्यायनी की पूजा करने से भक्तो को मोक्ष की प्राप्ति होती है. यह पूजा शत्रु संहार की शक्ति प्रदान करती है. मां कात्यायनी संतान प्राप्ति का भी वरदान प्रदान करती हैं. मां कात्यायनी की पूजा से व्यक्ति को अलौकिक तेज और प्रभाव प्राप्त होता है। और वैवाहिक जीवन में आने वाली सभी समस्याएं दूर होती हैं.

मां कात्यायनी की कथा

पुराणों के अनुसार, एक वनमीकथ नाम के महर्षि थे, उनका एक पुत्र था जिसका नाम कात्य रखा गया. इसके बाद कात्य गोत्र में महर्षि कात्यायन ने जन्म लिया, उनकी कोई संतान नहीं थी. उन्होंने मां भगवती को पुत्री के रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की, उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर मां भगवती ने उन्हें साक्षात दर्शन दिया. उसके बाद महर्षि कात्यायन ने माता से वरदान मांगा कि वह उनके घर पुत्री के रूप में जन्म लें. मां भगवाती ने भी उन्हें वचन दिया कि वह उनके घर पुत्री के रूप में जन्म लेंगी.

एक बार तीनों लोकों पर महिषासुर नाम के एक दैत्य ने अत्याचर करना शुरु कर दिया. उसके अत्यचारों से तंग आकर सभी देवताओं ने ब्रह्मा, विष्णु और शिवजी से सहयता मांगी. तब त्रिदेव के तेज से माता ने महर्षि कात्यायन के घर जन्म लिया. इसलिए माता के इस स्वरूप को कात्यायनी के नाम से जाना जाने लगा. माता के पुत्री के रूप में पधारने के बाद महर्षि कात्यायन ने सबसे पहले उनकी पूजा की. तीन दिनों तक महर्षि की पूजा स्वीकार करने के बाद माता ने वहां से विदा ली और महिषासुर, शुंभ निशुंभ समेत कई राक्षसों के आतंक से संसार को मुक्त कराया. माता कात्यायनी को ही महिषासुरमर्दिनी के नाम से भी जाना जाता है.

यह भी पढ़े : https://tnpnews.in/details.php?id=6721

मां और भगवान श्रीकृष्ण

कहा जाता है कि ब्रज की गोपियों ने श्रीकृष्ण को पति के रूप में पाने के लिए मां कात्यायनी की पूजा की थी. मां कात्यायनी की पूजा में लाल रंग के वस्त्र धारण करना शुभ माना जाता है, क्योंकि यह रंग शक्ति, प्रेम और उत्साह का प्रतीक है. मां कात्यायनी को शहद बहुत प्रिय है, इसलिए शहद का भोग लगाएं. और "कात्यायनी महामाये, महायोगिन्यधीश्वरी। नन्दगोपसुतं देवी, पति मे कुरु ते नमः" का मंत्र पढ़े, जिसका अर्थ है, हे महामाया, महायोगिनी, नंदगोप के पुत्र को पति रूप में प्रदान करो.

Published By- Nandani Gurung

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X