
बॉलीवुड के फेवरेट जोड़ियों में से एक, श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर, एक बार फिर से साथ में नजर आ सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'आशिकी 2' के डायरेक्टर मोहित सूरी एक नई रोमांटिक फिल्म बनाने की तैयारी में हैं, जिसमें यह जोड़ी फिर से स्क्रीन में नज़र आ सकती है. ऐसी खबरे है की मोहित सूरी ने श्रद्धा और आदित्य के साथ इस नए प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत की है. हालांकि, फिल्म अभी अपने शुरुआती चरण में है और कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
यह भी पढ़े : https://tnpnews.in/details.php?id=6721
श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर आ सकते है एक साथ नज़र
इस फिल्म की कहानी को लेकर डायरेक्टर मोहित सूरी इन दिनों काफी बिजी चल रहे है। साल 2026 की शुरुआत तक इस फिल्म की शूटिंग की तयारी शुरू हो जाएगी। फ़िलहाल मोहित सूरी ने आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर को बेसिक आइडिया सुनाया है, जो दोनों को काफी पसंद भी आया है।फिल्म से जुड़े सूत्र की माने तो, 'मोहित सूरी लम्बे समय से एक रोमांटिक फिल्म बनाने की सोच रहे थे, जिसके लिए उन्होंने आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर को चुना है। जिसके बाद उन्होंने कहानी पर काम करना शुरू कर दिया है। और दोनों बॉलीवुड स्टार्स ने फिल्म के लिए हां कर दिया है। अगर मोहित की कहानी दोनों कलाकारों को पसंद आती है तो आदित्य-श्रद्धा एक बार फिर से अपने फेन्स का दिल जीत सकते है। फिलहाल मोहित सूरी अभी इस आइडिया पर काम करना शुरू ही किया है। अब देखना होगा की ये फिल्म फेन्स का दिल कितना दिल जीतता है। ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
अगर श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर के फिल्मी करियर की बात करें तो दोनों ही अपनी आने वाली फिल्मो को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं। जहां श्रद्धा कपूर स्त्री 2 की रिलीज के बाद से ही कई बड़े प्रोजेक्ट साइन कर चुकी हैं, वहीं आदित्य रॉय कपूर भी ओटीटी पर काफी जबरदस्त काम कर रहे हैं। इन दोनों कलाकारों ने धीरे-धीरे ही सही लेकिन इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ही ली है।