एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगे आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर, मोहित सूरी दोनों के साथ बनाएंगे लव स्टोरी!!

बॉलीवुड के फेवरेट जोड़ियों में से एक, श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर, एक बार फिर से साथ में नजर आ सकते हैं.

02 April 2025

और पढ़े

  1. पंचायत सीजन 4 का इंतजार जल्द होगा खत्म, इस दिन OTT पर होगी रिलीज
  2. मौनी रॉय का नया लुक देख हैरान हुए फैंस, बोले- ‘फिर प्लास्टिक सर्जरी करवा ली क्या?’
  3. नवरात्रि में भक्ति में लीन नजर आई तमन्ना भाटिया, जल्द करेंगी 'रेड 2' में आइटम सॉन्ग?
  4. सलमान की ईद पार्टी में पहुचें बॉलीवुड के दिग्गज, भाईजान की "कार्टून जींस" हुई वायरल
  5. सलमान की 'सिकंदर' ने रिलीज से पहले तोड़े रिकॉर्ड, एडवांस बुकिंग से कर डाली बंपर कमाई
  6. ‘Krrish 4’ से डायरेक्शन की दुनिया में डेब्यू करेंगे Hrithik Roshan, पैसा लगाएंगे आदित्य चोपड़ा
  7. एक बार फिर अमय पटनायक की भूमिका में नजर आएंगे अजय देवगन, रेड 2 का टीजर रिलीज
  8. चर्चा में मोहनलाल की फिल्म "L2: एम्पुरान", सिनेमाघरों में पहले ही दिन तोड़े कई रिकॉर्ड
  9. 'बड़े अच्छे लगते हैं 4' जल्द देने वाला है टीवी पर दस्तक, शो का प्रोमो हुआ रिलीज, शिवांगी और हर्षद की जोड़ी ने लूटा फैंस का दिल
  10. केएल राहुल के घर गूंजी किलकारी, अथिया ने दिया प्यारी सी बेटी को जन्म तो भावुक हुए नाना सुनील शेट्टी
  11. बर्थडे के दिन इमरान हाशमी ने दिया सरप्राइस ‘Awarapan 2’ का रिलीज डेट किया अनाउंस
  12. अक्षय कुमार की 'जॉली LLB 3' इस दिन आएगी सिनेमाघरों में, दिखेंगे अरशद वारसी भी
  13. पंचायत के दो नए एपिसोड रिलीज, जानिए कौन होगा फुलेरा का नया प्रधान
  14. 750 फिल्में करने के बाद रवि किशन को मिला पहली बार IIFA अवॉर्ड, कहा- अब नही कहूंगा जिंदगी झंड बा,अब कहूंगा....
  15. Tamannaah Bhatia को कातिलाना अंदाज में देख पागल हुए फैंस, ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में आईं नजर

बॉलीवुड के फेवरेट जोड़ियों में से एक, श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर, एक बार फिर से साथ में नजर आ सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'आशिकी 2' के डायरेक्टर मोहित सूरी एक नई रोमांटिक फिल्म बनाने की तैयारी में हैं, जिसमें यह जोड़ी फिर से स्क्रीन में नज़र आ सकती है. ऐसी खबरे है की मोहित सूरी ने श्रद्धा और आदित्य के साथ इस नए प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत की है. हालांकि, फिल्म अभी अपने शुरुआती चरण में है और कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

यह भी पढ़े : https://tnpnews.in/details.php?id=6721


श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर आ सकते है एक साथ नज़र

इस फिल्म की कहानी को लेकर डायरेक्टर मोहित सूरी इन दिनों काफी बिजी चल रहे है। साल 2026 की शुरुआत तक इस फिल्म की शूटिंग की तयारी शुरू हो जाएगी। फ़िलहाल मोहित सूरी ने आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर को बेसिक आइडिया सुनाया है, जो दोनों को काफी पसंद भी आया है।फिल्म से जुड़े सूत्र की माने तो, 'मोहित सूरी लम्बे समय से एक रोमांटिक फिल्म बनाने की सोच रहे थे, जिसके लिए उन्होंने आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर को चुना है। जिसके बाद उन्होंने कहानी पर काम करना शुरू कर दिया है। और दोनों बॉलीवुड स्टार्स ने फिल्म के लिए हां कर दिया है। अगर मोहित की कहानी दोनों कलाकारों को पसंद आती है तो आदित्य-श्रद्धा एक बार फिर से अपने फेन्स का दिल जीत सकते है। फिलहाल मोहित सूरी अभी इस आइडिया पर काम करना शुरू ही किया है। अब देखना होगा की ये फिल्म फेन्स का दिल कितना दिल जीतता है। ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।


अगर श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर के फिल्मी करियर की बात करें तो दोनों ही अपनी आने वाली फिल्मो को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं। जहां श्रद्धा कपूर स्त्री 2 की रिलीज के बाद से ही कई बड़े प्रोजेक्ट साइन कर चुकी हैं, वहीं आदित्य रॉय कपूर भी ओटीटी पर काफी जबरदस्त काम कर रहे हैं। इन दोनों कलाकारों ने धीरे-धीरे ही सही लेकिन इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ही ली है।

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X