लोगों पर चढ़ा "Ghibli” का क्रेज, जानें कैसे आप भी बना सकते हैं अपनी घिबली!

इन दिनों सोशल मीडिया पर स्टूडियो घिबली खूब ट्रेंड में हैं। हर कोई घिबली स्टाइल में इमेज क्रिएट कर रहा है और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा है। अभी तक इस नए इमेज क्रिएशन टूल ने करोड़ों मोबाइल यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस दे दिया है। लेकिन क्या आप जानते है की आख़िर ये ऐप आया कहाँ से है? किसने इस ऐप को बनाया है ? चलिए जानते है?

01 April 2025

और पढ़े

  1. बाप रे! चांद पर जमीन इतनी सस्ती! जानें कैसे खरीद रहें हैं लोग
  2. 'लेडी सिंघम' काम्या मिश्रा का करियर खत्म या नई शुरुआत? जानिए इस्तीफे के पीछे की कहानी
  3. ऐसा मंदिर जहां से मूर्ति चुराते ही कुंवारों की शादी हो जाती है फिक्स
  4. जानें इतिहास के पन्नों से वफ्फ बिल के बारे में
  5. क्या सच में टाइम ट्रैवल संभव है? जानिए साइंस क्या कहती है!
  6. ओ री गौरैया अंगना मे फिर से आ जा रे
  7. विदेश में अरबपति भारतीयों की पहली पसंद बनता जा रहा है ये देश! गोल्डन वीजा है अमेरिका से भी महंगा
  8. Valentine Day 2024 : Rose Day पर Blinkit ने तोड़ा रिकॉर्ड, जानिए वैलेंटाइन वीक की शुरुआत गुलाब के साथ क्यों होती है?
  9. ATM से निकल जाए कटे-फटे नोट तब क्या करें ?
  10. Gate of Hell : ये मंदिर नहीं नरक का द्वार है! यहां जाने वाला जिंदा वापस लौटकर नहीं आता
  11. Mysterious Cave : बिहार की रहस्यमयी गुफा; जिसके दूसरे छोर का आज तक पता नहीं चला, वैज्ञानिक भी हैरान!
  12. Viral News: दादी का शौक देख आपके भी उड़ जाएंगे होश, कूल होने के साथ रंग-बिरंगी देखकर लोगों की निकली हंसी
  13. क्या गूगल के पूर्व वैज्ञानिक का ये दावा होगा सच? 2030 तक अमर हो जाएंगे इंसान!
  14. मैं फिर भी तुमको चाहूंगा... मजदूर लड़के ने बनाया सबको दीवाना
  15. हनीप्रीत के इंस्टा पर हुए 1 मिलियन फॉलोअर, राम रहीम संग काटा केक

इन दिनों सोशल मीडिया पर स्टूडियो घिबली खूब ट्रेंड में हैं। हर कोई घिबली स्टाइल में इमेज क्रिएट कर रहा है और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा है। अभी तक इस नए इमेज क्रिएशन टूल ने करोड़ों मोबाइल यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस दे दिया है। लेकिन क्या आप जानते है की आख़िर ये ऐप आया कहाँ से है? किसने इस ऐप को बनाया है ? चलिए जानते है?

ये भी पढ़े- IPL 2025 : MI की जीत के हीरो रहे रायन रिकेल्टन और अश्वनी कुमार, जानिए कैसे?

घिबली, जिसे आमतौर पर "स्टूडियो घिबली" के नाम से भी जाना जाता है, ChatGPT का मालिक OpenAI है, जो एक गैर-लाभकारी अनुसंधान कंपनी है, जिसकी स्थापना 2015 में Elon Musk और Sam Altman ने की थी. ChatGPT की एक बड़ी भाषा मॉडल चैटबॉट है जिसे OpenAI द्वारा विकसित किया गया है. यह ऐप एनिमेटेड फिल्मों के लिए देशभर में फ़ेमस  है, जो अपनी गहरी कहानियों, खूबसूरत कला, और भावनात्मक गहराई के लिए जानी जाती हैं।

स्टूडियो Ghibliका क्रेज

लोगो को “स्टूडियो घिबली” का क्रेज कितना ज्यादा हो रहा है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े-बड़े लोग भी इस ऐप का इस्तेमाल कर इसका फ़ायदा उठा रहे है। लोग इस चैटजीपीटी का फायदा उठाने के लिए 20 डॉलर का सब्सक्रिप्शन ले रहे है और अपनी फ़ोटोज़ को और मज़ेदार बना रहे है। लेकिन, अगर आपके पास सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं है और ऐसी घिबली स्टाइल इमेज बनाना चाहते हैं तो आप भी स्टूडियो घिबली स्टाइल इमेज क्रिएट कर सकते हैं।

3 इमेज होंगे फ्री...

चैटजीपीट बनाने वाली ओपनएआई के मालिक सैम ऑल्टमैन ने टूल के बारे में बताते हुए कहा था कि यह नई सर्विस ChatGPT के प्लस, प्रो यूजर्स, टीम और साथ ही में फ्री यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी। हालांकि बाद में कंपनी की तरफ से यह भी साफ कर दिया गया था कि फ्री यूजर्स के लिए फिलहाल इसे कुछ वक्त बाद रोलआउट किया जाएगा। इसमें भी कंपनी ने एक कंडीशन रख दी है। फ्री यूजर्स सिर्फ 3 इमेज ही स्टूडियो घिबली स्टाइल में क्रिएट कर पाएंगे।

 

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X