.png)
इन दिनों सोशल मीडिया पर स्टूडियो घिबली खूब ट्रेंड में हैं। हर कोई घिबली स्टाइल में इमेज क्रिएट कर रहा है और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा है। अभी तक इस नए इमेज क्रिएशन टूल ने करोड़ों मोबाइल यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस दे दिया है। लेकिन क्या आप जानते है की आख़िर ये ऐप आया कहाँ से है? किसने इस ऐप को बनाया है ? चलिए जानते है?
ये भी पढ़े- IPL 2025 : MI की जीत के हीरो रहे रायन रिकेल्टन और अश्वनी कुमार, जानिए कैसे?
घिबली, जिसे आमतौर पर "स्टूडियो घिबली" के नाम से भी जाना जाता है, ChatGPT का मालिक OpenAI है, जो एक गैर-लाभकारी अनुसंधान कंपनी है, जिसकी स्थापना 2015 में Elon Musk और Sam Altman ने की थी. ChatGPT की एक बड़ी भाषा मॉडल चैटबॉट है जिसे OpenAI द्वारा विकसित किया गया है. यह ऐप एनिमेटेड फिल्मों के लिए देशभर में फ़ेमस है, जो अपनी गहरी कहानियों, खूबसूरत कला, और भावनात्मक गहराई के लिए जानी जाती हैं।
“स्टूडियो Ghibli” का क्रेज
लोगो को “स्टूडियो घिबली” का क्रेज कितना ज्यादा हो रहा है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े-बड़े लोग भी इस ऐप का इस्तेमाल कर इसका फ़ायदा उठा रहे है। लोग इस चैटजीपीटी का फायदा उठाने के लिए 20 डॉलर का सब्सक्रिप्शन ले रहे है और अपनी फ़ोटोज़ को और मज़ेदार बना रहे है। लेकिन, अगर आपके पास सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं है और ऐसी घिबली स्टाइल इमेज बनाना चाहते हैं तो आप भी स्टूडियो घिबली स्टाइल इमेज क्रिएट कर सकते हैं।
3 इमेज होंगे फ्री...
चैटजीपीट बनाने वाली ओपनएआई के मालिक सैम ऑल्टमैन ने टूल के बारे में बताते हुए कहा था कि यह नई सर्विस ChatGPT के प्लस, प्रो यूजर्स, टीम और साथ ही में फ्री यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी। हालांकि बाद में कंपनी की तरफ से यह भी साफ कर दिया गया था कि फ्री यूजर्स के लिए फिलहाल इसे कुछ वक्त बाद रोलआउट किया जाएगा। इसमें भी कंपनी ने एक कंडीशन रख दी है। फ्री यूजर्स सिर्फ 3 इमेज ही स्टूडियो घिबली स्टाइल में क्रिएट कर पाएंगे।