IPL 2025 : MI की जीत के हीरो रहे रायन रिकेल्टन और अश्वनी कुमार, जानिए कैसे?

सोमवार 31 मार्च को हुए MI vs KKR  मैच में कोलकाता की टीम बुरी तरह से हार गई, मुंबई ने KKR को 8 विकेट से हराया और जीत का खाता खोला, मुंबई को जीत दिलाने में सबसे बड़ा योगदान रायन रिकेल्टन और अश्वनी कुमार का रहा।

01 April 2025

और पढ़े

  1. IPL 2025 : चेपॉक में आज CSK vs RCB की बड़ी टक्कर, कौन मारेगा बाजी?
  2. "IPL 2025 में 'AI' का जलवा, शुभमन गिल की परफॉर्मेंस से क्यों हो रही तुलना !"
  3. आज से शुरू हो रहा IPL - 2025, ओपन‍िंग मैच और सेरेमनी पर बारिश का खतरा!
  4. 22 मार्च से शुरू होगा IPL का 18वां सीजन, देखें पूरा शेड्यूल !
  5. क्या माही इस IPL सीजन के बाद लेंगे सन्यास ? उथप्पा बोले – ऐसा हुआ तो नहीं होगी हैरानी !
  6. क्या वृंदावन के प्रेमानंद महाराज से मुलाकात के बाद विराट कोहली की चमक जाती है किस्मत ?
  7. IPL से पहले ही Virat से छीनी RCB की कप्तानी ! जानें अब किसको सौंपी गई है टीम की कमान
  8. रोहित और पांड्या के गले मिलीं अनुष्का दी जीत की बधाई, हिटमैन हुए भावुक पत्नी और बेटी के लगे गले
  9. चहल को मिल गई नई गर्लफ्रेंड ! सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार हो उठा गरम
  10. Champions Trophy जीतने के बाद Virat ने जीत लिया सबका दिल, हैप्पी मोमेंट में Virushka के ये खास पल भी हुए वायरल
  11. Rohit Sharma On Retirement : सन्यास के सवाल पर रोहित शर्मा ने कह दी बड़ी बात... !
  12. Team India Won Champions Trophy : भारतीय टीम ने रच दिया इतिहास, चैंपियंस ट्रॉफी की अपने नाम
  13. Sports News :क्या चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद रोहित शर्मा लेंगे सन्यास? जानिए अगले कप्तान की रेस में कौन है सबसे आगे
  14. ChampionsTrophyFinal :भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल, कौन बनेगा चैंपियन?
  15. IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पार होंगी रोमांच की सारी हदें! पुराना हिसाब चुकता करने मैदान में उतरेगा भारत

सोमवार 31 मार्च को हुए MI vs KKR  मैच में कोलकाता की टीम बुरी तरह से हार गई, मुंबई ने KKR को 8 विकेट से हराया और जीत का खाता खोला, मुंबई को जीत दिलाने में सबसे बड़ा योगदान रायन रिकेल्टन और अश्वनी कुमार का रहा।

MI ने IPL 2025 में दो हार के बाद सोमवार को पहली जीत दर्ज की

MI ने IPL 2025 में 2 हार के बाद सोमवार 31 मार्च को पहली जीत हासिल की, वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में KKR पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रन ही बना पाई अब तक हुए आईपीएल के 10 मुकाबले में ये सबसे कम स्कोर है। KKR ने MI को 117 रन का टारगेट दिया जो मुंबई ने 12.5 में ओवर में ही चेज कर लिया। MI की जीत के हीरो रहे डेब्यू खिलाड़ी अश्विनी कुमार जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से धूम मचा दी और कोलकाता की गिल्लियां बिखेर डालीं, उन्होंने 3 ओवरों में 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

 ये भी पढ़े- झारखंड दो मालगाड़ियों की भीषण टक्कर, लोको पायलट समेत 3 लोगों की मौत

दीपक चाहर ने भी दमदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए नतीजन KKR की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और पूरी टीम मात्र 116 रनों पर सिमट गई. सूर्यकुमार यादव ने भी कैमियो पारी खेल मुंबई की जीत में बड़ा रोल निभाया. उन्होंने अपने क्लासिक अंदाज में मात्र 9 गेंद में 27 रन बनाए इस छोटी सी पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. रायन रिकेलटन ने 62 रनों का पारी खेली और नाबाद लौटे।

MI की जीत के हीरो रहे डेब्यू खिलाड़ी अश्विनी कुमार

अब बात की जाए MI की जीत के हीरो रहे डेब्यू खिलाड़ी अश्विनी कुमार की उन्होनें इंटरव्यू देते हुए कहा - एक छोटी सी जगह से निकलकर आईपीएल खेलना आसान नहीं था, उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है अश्विनी कुमार ने अजिंक्य रहाणे की रूप में अपना पहला विकेट चटकाया. इसके बाद उन्होंने रिंकू सिंह, मनीष पांडेय और आंद्रे रसेल को आउट किया. मनीष और रसेल को तो उन्होंने बोल्ड किया. वह पहले भारतीय गेंदबाज बने, जिन्होंने आईपीएल डेब्यू मैच में 4 विकेट लिए हैं. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया।

ये भी पढ़े -   सुनीता विलियम्स नें जताई भारत आने की इच्छा, बताया स्पेस से भारत कैसा दिखता है

अश्विनी ने भावुक होते हुए कहा- मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं शुरू में दबाव महसूस कर रहा था, लेकिन टीम के माहौल ने मुझे फ्री कर दिया। हार्दिक भाई ने मुझे शॉर्ट और बॉडी लाइन गेंदबाजी करने को कहा और इससे मुझे विकेट मिला। मेरे गांव में हर कोई मेरा मैच देख रहा होगा। सभी मेरे डेब्यू का इंतजार कर रहे थे। भगवान की कृपा से, मुझे आज रात मौका मिला और मैंने अच्छा प्रदर्शन किया।

केला खाकर अश्वनी कुमार ने KKR की बिखेरी गिल्लियां

ड्रीम डेब्यू के बाद अश्वनी कुमार ने बताया कि उन्होंने आज लंच नहीं किया था. सिर्फ केला खाया था. दबाव ही इतना था कि भूख नहीं लगी. अश्वनी के पिता किसान हैं, जिनके पास डेढ़ एकड़ जमीन है. मैच देखते वक्त वह बेहद भावुक थे. अश्विनी कुमार की कड़ी मेहनत की ये कहानी कई युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है उन्होंने यह साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत और लगन से कुछ भी हासिल किया जा सकता है।

Published By- Anjali Mishra

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X