
झारखंड से बड़े रेल हादसे की खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक, झारखंड के साहिबगंज में दो मालगाड़ियों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई है। इस बड़े हादसे में दो लोको पायलट समेत तीन लोगों की मौत हुई है वहीं CISF के चार जवान घायल भी हो गए है। घटना सुबह 3: 30 बजे की बताई जा रही है। जहां एक खाली मालगाड़ी को कोयले से लदी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कोयला लदी मालगाड़ी में आग लग गई। वहीं कई बोगियां पटरी से उतर गई।
आवाज सुन दूर तक सहमें लोग
दो मालगाड़ियों की इस भीषण टक्कर की आवाज इतनी तेज थी की दूर तक लोग सहम गए। मामले को लेकर अब तक आई जानकारी के अनुसार एक मालगाड़ी पटरी पर खड़ी थी, उसी दौरान उसी ट्रैक पर एक दूसरी मालगाड़ी भी आ पहुंची। ऐसे में दोनों ट्रेनों में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बंगाल के बीएस मॉल और बोकारो के अंबुज महतो की मौत हो गई। घायलों कों इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया।
- TNP NEWS