.png)
अप्रैल महीने की शुरूआत हो चुकी है और पहली ही तारीख से देश में कई बड़े बदलाव लागू किए जा रहे हैं। LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है, साथ ही 12 लाख रुपये तक की इनकम तक छूट को लेकर नया टैक्स स्लैब भी लागू किया जा रहा है। और अन्य कई बड़े बदलाव लागू होंगे देखिए पूरी लिस्ट
- LPG सिलेंडर के दाम में बदलाव
वाणिज्यिक LPG सिलेंडर की कीमत में ₹41 की कटौती की गई।
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं।
- नया टैक्स स्लैब लागू
12 लाख रुपये तक की आय पर छूट का प्रावधान।
वेतनभोगी कर्मचारियों को ₹75,000 का स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलेगा।
12.75 लाख रुपये तक की वेतन आय टैक्स मुक्त, लेकिन सिर्फ नए टैक्स विकल्प चुनने वालों के लिए।
- UPI नियमों में बदलाव
लंबे समय से निष्क्रिय मोबाइल नंबर से जुड़ा UPI खाता 1 अप्रैल से बंद हो सकता है।
- TDS नियमों में संशोधन
वरिष्ठ नागरिकों की ब्याज आय पर TDS सीमा ₹1 लाख तक बढ़ाई गई।
किराये की आय पर छूट सीमा ₹6 लाख सालाना कर दी गई।
- यूनिफ़ाइड पेंशन स्कीम (UPS) लागू
50% गारंटीड पेंशन (25 साल की सेवा के बाद)।
परिवार पेंशन: कर्मचारी की पेंशन का 60%।
न्यूनतम पेंशन ₹10,000 मासिक (10 साल की सेवा के बाद)।
महंगाई भत्ते (DA) के अनुसार पेंशन में वृद्धि।
सरकारी योगदान 18.5% (पहले 14%)।
- बैंकिंग नियमों में बदलाव
SBI, PNB समेत कई बैंकों ने मिनिमम बैलेंस की नई लिमिट तय की।
न्यूनतम बैलेंस न रखने पर फाइन लगाया जा सकता है।
- ऑटोमोबाइल कंपनियों ने दाम बढ़ाए
मारुति सुजुकी (4%), Tata Motors, Kia, Hyundai, Mahindra (3%), Renault (2%)।
हाईवे पर टोल टैक्स में भी बढ़ोतरी की संभावना।
- जीएसटी नियमों में बदलाव
मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन अनिवार्य किया गया।
180 दिनों से पुराने दस्तावेजों पर ई-वे बिल जेनरेट नहीं किया जा सकेगा।
- पैन-आधार लिंकिंग की समय सीमा खत्म
31 मार्च तक पैन-आधार लिंक न करने पर डिविडेंड इनकम रोकी जा सकती है।
TDS की दर बढ़ सकती है।
ये सभी बदलाव 1 अप्रैल 2025 से लागू हो चुके हैं और आम जनता पर इनका सीधा प्रभाव पड़ेगा।
ये भी पढ़ें - झारखंड दो मालगाड़ियों की भीषण टक्कर, लोको पायलट समेत 3 लोगों की मौत
Published By- Anjali Mishra