.png)
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russia President Vladimir Putin) के काफिले की सबसे लग्जरी कार लिमोजिन(Putin Luxury Car Limousine Blast) में ब्लास्ट हुआ। यह धमाका खुफिया एजेंसी FSB के मुख्यालय के पास हुआ। पुतिन के काफिले की कार में धमाके से रूसी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं हैं। ये धमाका ऐसे समय पर हुआ जब हाल ही में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पुतिन की मौत की भविष्यवाणी की थी।
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पुतिन को लेकर कर डाली थी ये भविष्यवाणी?
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की (Ukrainian President Zelensky) ने 26 मार्च को एक इंटरव्यू के दौरान भविष्यवाणी कर डाली थी (Zelensky's prediction about Putin) कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन की तबीयत बिगड़ रही है और वह जल्दी ही मर जाएंगे और उनके मरते ही युद्ध भी खत्म हो जाएगा। ऐसे में पुतिन की लग्जरी कार जिसकी कीमत रिपोर्ट्स के मुताबिक 3 करोड़ बताई जाती है उसमें धमाका होना यह हत्या की साजिश थी या सिर्फ एक हादसा अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक इंजन में आग लग गई थी और फिर अंदर फैल गई।
ये भी पढें - RSS मुख्यालय में 11 साल बाद PM मोदी, गुरु को सम्मान तो संघ संस्थापकों को दी श्रद्धांजलि, मोहन भागवत भी साथ में
बता दें रूसी राष्ट्रपति पुतिन लिमोजिन कार का इस्तेमाल कई बार करते आए हैं और उन्होनें नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को भी पिछले साल यह कार गिफ्ट भी की थी इसे रूस में बनाया जाता है।
Published By- Anjali Mishra