RSS मुख्यालय में 11 साल बाद PM मोदी, गुरु को सम्मान तो संघ संस्थापकों को दी श्रद्धांजलि, मोहन भागवत भी साथ में

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार RSS मुख्यालय नागपुर का रुख किया, वह इस स्थल पर जाने वाले दूसरे प्रधानमंत्री हैं।

30 March 2025

और पढ़े

  1. अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार का 87 वर्ष की आयु में निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर
  2. वक्फ बिल राज्यसभा से भी हुआ पास, DMK ने लगाए सरकार पर आरोप
  3. प्रयागराज में कुंभ की भूमि को वक्फ ने बताया था अपना- सीएम योगी
  4. फिर से चर्चा में आईं रान्या राव, जानिए पति ने क्यों किया 'तलाक' का फैसला
  5. अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म 'केसरी 2' का ट्रेलर हुआ रिलीज़
  6. वक्फ संशोधन विधेयक 2025 केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में किया पेश
  7. बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर SC का बड़ा फैसला, 25 हजार नौकरियां खत्म करने का आदेश
  8. वक्फ संशोधन विधेयक पर बोलीं सोनिया गांधी- जबरन पारित किया गया विधेयक
  9. ट्रंप के टैरिफ बम से दुनिया भर के शेयर बाजार में हाहाकार, इन देशों पर टैरिफ की मार भारत से ज्यादा
  10. नवरात्रि के छठवें दिन मां कात्यायनी की करें पूजा, जानें मां की कथा और भगवान श्रीकृष्ण से नाता
  11. मणिपुर में राष्ट्रपति शासन, संसद में पारित हुआ प्रस्ताव
  12. लोकसभा में ऐसे पास हुआ वफ्फ विधेयक, जानें किसने किया समर्थन
  13. वफ्फ बोर्ड में महिलाओं की भी हिस्सेदारी, जानें बिल को लेकर लालू यादव का पुराना VIDEO क्यों हो रहा VIRAL
  14. वफ्फ बिल को लेकर यूपी में जारी हुआ अलर्ट, पुलिस और प्रशासन में कईयों की रद्द हुईं छुट्टियां
  15. ... मैं कह रहा हूं कि आप 25 साल तक अध्यक्ष बने रहेंगे- अमित शाह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 साल बाद नागपुर के RSS मुख्यालय का दौरा किया। आज (30 मार्च) सुबह उन्होंने स्मृति मंदिर में संघ के संस्थापकों को श्रद्धांजलि अर्पित की, इस अवसर पर संघ प्रमुख मोहन भागवत भी उनके साथ थे।

संघ के 2 मजबूत स्तंभों को... RSS मुख्यालय में पीएम मोदी ने ऐसे किया हेडगेवार-गोलवरकर  को याद | PM Modi Pays Tribute To RSS Stalwarts Hedgewar at Smruti Mandir in  Nagpur write

प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी का RSS मुख्यालय में यह पहला दौरा है। इस अवसर पर वह गोलवलकर की याद में स्थापित 'माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर' का शिलान्यास भी करेंगे।

नागपुर में पीएम मोदी ने RSS संस्थापक डॉ. हेडगेवार को दी श्रद्धांजलि, मोहन  भागवत से भी मिले | PM modi Nagpur visit pays floral tribute to RSS founder  Keshav Baliram Hedgewar

प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत नागपुर में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने किया। RSS मुख्यालय के दौरे पर ये दोनों नेता भी उनके साथ थे।

नागपुर यात्रा के दौरान पीएम मोदी दीक्षाभूमि जाएंगे, जहां 1956 में बाबा साहेब आंबेडकर ने बौद्ध धर्म अपनाया था। वहां वह डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री पीएम मोदी नागपुर में सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड की एम्युनेशन फैसिलिटी का दौरा करेंगे, जहां वह UAV विमानों के लिए बनाई गई 1250 मीटर लंबी और 25 मीटर चौड़ी हवाई पट्टी का उद्घाटन करेंगे।

RSS मुख्यालय जाने वाले दूसरे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी RSS हेडक्वार्टर जाने वाले दूसरे प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले 27 अगस्त 2000 को अटल बिहारी वाजपेयी ने इस स्थान का दौरा किया था और उन्होंने संघ संस्थापकों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

ये भी पढ़ें: भारत दौरे पर आएंगे पुतिन, रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पहला दौरा, पीएम मोदी से होगी अहम चर्चा...

संघ को खुश करने का प्रयास'

पीएम मोदी के इस दौरे को RSS ने ऐतिहासिक बताया है, जबकि विपक्षी दलों ने इस पर आलोचनाएं करनी शुरू कर दी हैं। RSS विचारक आशुतोष अडोनी ने इसे ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि एक स्वयंसेवक अब प्रधानमंत्री बन गया है और वह RSS मुख्यालय आ रहे हैं। वहीं, AAP नेता संजय सिंह ने कहा, 'लोकसभा चुनाव में कम सीट मिलने का असर दिख रहा है, और अब RSS को खुश करने की कोशिश की जा रही है।'

 

Published By: Divya

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X