.png)
IPL 2025 : चेपॉक के मैदान में आज 28 मार्च को शाम 7:30 बजे जबरदस्त मैच होने वाला है, CSK vs RCB आमने- सामने होंगी दोनों टीमें दूसरी बार जीत के लिए जोर लगाती दिखेंगी। एक तरफ ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई और दूसरी तरफ रजत पाटीदार की बेंगलुरू के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।
धोनी और विराट के आमने-सामने आने से बढ़ेगा रोमांच !
CSK vs RCB(IPL 2025) का ये मुकाबला काफी रोमांचक वाला होगा क्योंकि चेन्नई में धोनी और आरसीबी में विराट कोहली जब मैदान पर एक दूसरे के आमने-सामने होगा तो मैदान का पारा काफी हाई होगा, दोनों खिलाड़ियों की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है तो ऐसे में आज का ये मैच काफी धमाकेदार होगा हालांकि चेपॉक मैदान CSK का होमग्राउंड है और चेपॉक में धोनी की फैन फॉलोइंग विराट से ज्यादा है।
आंकड़ों में CSK भारी जानिए कैसे ?
अब बात की जाए दोनों टीमों में से किसका पलड़ा भारी है ? CSK और RCB अब तक हुए IPL में 33 बार आमने-सामने आ चुकी है जिसमें चेन्नई ने आरसीबी को 21 बार हराया है, आरसीबी 11 बार जीती है, CSK का RCB के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 226 रहा है तो वहीं RCB का CSK के खिलाफ स्कोर 218 रहा है तो ऐसे में आपको इन आंकड़ो से समझ आ गया होगा कि चेन्नई का पलड़ा ज्यादा भारी है लेकिन वो कहते हैं ना कि खेल में जीत का डाइस किसी के भी खाते में जा सकता है।
ये भी पढ़ें - गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा, पेपर मिल में बॉयलर फटने से तीन लोगों की मौत
पिछले IPL सीजन में फॉफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) की कप्तानी में RCB ने चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया था क्या रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB- CSK को हरा पाएगी तो ऐसे में इस IPL सीजन में दोनों टीमों का फिर आमना-सामना काफी दमदार देखने लायक मैच होगा।
Published By – Anjali Mishra