
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की नई फिल्म "भूल चूक माफ" की रिलीज डेट सामने आ गई है। यह एक टाइम-लूप पर आधारित मजेदार कॉमेडी फिल्म है, जिसमें शादी की रस्मों के बीच फंसे दूल्हे की अनोखी कहानी दिखाई जाएगी।
फिल्म के निर्माताओं मैडॉक फिल्म्स (Dinesh Vijan) ने इंस्टाग्राम पर मोशन पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि यह फिल्म 9 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले इसे 10 अप्रैल को लाने की योजना थी, लेकिन सनी देओल की फिल्म "जाट" से टकराव टालने के लिए डेट आगे बढ़ा दी गई।
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी रंजन (राजकुमार राव) और तितली (वामिका गब्बी) नाम के कपल की है, जिनकी शादी तय हो गई है। लेकिन जब शादी की रस्में शुरू होती हैं, तो कुछ अजीब होता है—रंजन हल्दी की रस्म से आगे नहीं बढ़ पाता! वह बार-बार उसी दिन लौट आता है। अब देखना होगा कि क्या वह इस टाइम-लूप से निकलकर मंडप तक पहुंच पाएगा या नहीं।
ये भी पढ़ें: "लोकसभा में मुझे बोलने नहीं दिया जाता"- राहुल गांधी ने लगाया स्पीकर पर आरोप
"भूल चूक माफ" मैडॉक फिल्म्स की इस साल की तीसरी बड़ी रिलीज हो सकती है। इससे पहले प्रोडक्शन हाउस ने "विक्की विद्या का वो वाला वीडियो" और "छावा" जैसी फिल्में बनाई हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म दर्शकों को कितना हंसाने में सफल होती है!
Published By: Divya