"लोकसभा में मुझे बोलने नहीं दिया जाता"- राहुल गांधी ने लगाया स्पीकर पर आरोप

राहुल गांधी ने स्पीकर पर आरोप लगाते हुए बोला "यह लोकतंत्र की हत्या है। हमें बोलने नहीं दिया जाता।"

26 March 2025

और पढ़े

  1. राणा सांगा की जयंती पर आगरा में करणी सेना ने की रैली तो अखिलेश को हुई सपा सांसद रामजीलाल सुमन की चिंता
  2. जब बजरंगबली ने सूर्य को समझ लिया था आम, जानिए क्या है यह लोकप्रिय धार्मिक कथा
  3. राणा सांगा की जयंती पर आगरा में करणी सेना की विशाल रैली, चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा
  4. जम्मू-कश्मीर में लगे भूकंप के तेज झटके, पुंछ-राजौरी में दहशत में आए लोग
  5. रायगढ़ पहुंचे अमित शाह ने छत्रपति शिवाजी महाराज को अर्पित की श्रद्धांजलि, बोले- देश को स्वराज का मंत्र देकर गए
  6. मुर्शिदाबाद में स्थित नियंत्रण में, अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई, सुकांता मजूमदार बोले- हिंदुओं को डराने की कोशिश
  7. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, मार गिराए 2 और पाकिस्तानी आतंकवादी
  8. Hanuman Jayanti : महावीर हनुमान के जन्मोत्सव का पावन पर्व आज, जानें इसका महत्व और पौराणिक कथाएं
  9. उत्तर भारत में मौसम का कहर: आंधी-तूफान और बारिश से फसलों और जानमाल का भारी नुकसान
  10. वफ्फ बिल को लेकर पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद फिर जला हिंसा की आग में
  11. Tahawwur Rana NIA Interrogation : तीन घंटे चली पूछताछ में कुछ कबूला नहीं तहव्वुर राणा, 'पता नहीं'
  12. Tamil Nadu BJP AIADMK Alliance : तमिलनाडु में BJP और AIADMK एक साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव, गरजे Shah!
  13. Tahawwur Rana NIA Interrogation : जानिए कैसी है? राणा की हाई सिक्योरिटी सेल, पूछताछ में जुटी NIA
  14. Who is Nainar Nagendran : कौन हैं? नैनार नागेंद्रन, जो बनने जा रहे हैं, Tamilneadu BJP Presidence
  15. "हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से एक और संगठन ने तोड़ा नाता, अलगाववाद को किया खारिज"- अमित शाह

कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पर आरोप लगाया कि उन्हें संसद में अपनी बात रखने नहीं दी जाती। सदन से बाहर आकर राहुल गांधी ने अपनी बात मीडिया के साथ साझा की।

क्या हुआ संसद में?

राहुल गांधी ने कहा कि, "जब भी मैं कुछ कहना चाहता हूं, मुझे रोक दिया जाता है। आज भी मैं बोलना चाहता था, लेकिन संसद की कार्यवाही रोक दी गई।"

आपको बता दें की इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी राहुल गांधी को नियमों और मर्यादा का पालन करने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि सभी सांसदों को संसद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए।

संसद के बाहर राहुल गांधी का बयान

सदन में बोलने का मौका न मिलने पर राहुल गांधी ने बाहर आकर मीडिया से कहा, "यह लोकतंत्र की हत्या है। हमें बोलने नहीं दिया जाता।"

ये भी पढ़े: राणा सांगा पर कमेंट करने वाले SP सांसद रामजीलाल के घर करणी सेना का धावा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

राहुल गांधी के इस बयान के बाद सरकार और विपक्ष के बीच विवाद बढ़ सकता है। कांग्रेस का कहना है कि विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है, वहीं दूसरी तरफ सरकार नियमों के पालन की बात कर रही है। अब देखना होगा कि आगे संसद में क्या होता है।

 

Published By: Divya

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X