
कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पर आरोप लगाया कि उन्हें संसद में अपनी बात रखने नहीं दी जाती। सदन से बाहर आकर राहुल गांधी ने अपनी बात मीडिया के साथ साझा की।
क्या हुआ संसद में?
राहुल गांधी ने कहा कि, "जब भी मैं कुछ कहना चाहता हूं, मुझे रोक दिया जाता है। आज भी मैं बोलना चाहता था, लेकिन संसद की कार्यवाही रोक दी गई।"
आपको बता दें की इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी राहुल गांधी को नियमों और मर्यादा का पालन करने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि सभी सांसदों को संसद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए।
संसद के बाहर राहुल गांधी का बयान
सदन में बोलने का मौका न मिलने पर राहुल गांधी ने बाहर आकर मीडिया से कहा, "यह लोकतंत्र की हत्या है। हमें बोलने नहीं दिया जाता।"
ये भी पढ़े: राणा सांगा पर कमेंट करने वाले SP सांसद रामजीलाल के घर करणी सेना का धावा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
राहुल गांधी के इस बयान के बाद सरकार और विपक्ष के बीच विवाद बढ़ सकता है। कांग्रेस का कहना है कि विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है, वहीं दूसरी तरफ सरकार नियमों के पालन की बात कर रही है। अब देखना होगा कि आगे संसद में क्या होता है।
Published By: Divya