
सपा राज्य सभा सांसद रामजीलाल सुमन के आगरा स्थित आवास पर आज हजारों की तादात में पहुंचे करणी सेना के लोगों ने जमकर बबाल किया और घर में घुसने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस और करणी सेना के बीच जमकर मारपीट हुआ बबाल। इस घटना में कई पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं।
जमकर हुई तोड़फोड़
करणी सेना के लोगों ने रामजीलाल सुमन के आवास के बाहर लगे गेट को भी तोड़ दिया, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर करणी सेना द्वारा जमकर पथराव किया गया और खिड़कियों के शीशे तोड़े गए और बाहर खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई। बता दें कि सपा के राज्य सभा सांसद रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा को गद्दार कहा था।
करणी सेना के निशाने पर सांसद
बता दें कि राणा सांगा पर बयान के बाद से ही सांसद रामजी लाल सुमन करणी सेना के निशाने पर आ गए थे। संगठन ने इसे लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया था। इसी क्रम में आज सांसद के आवास पर प्रदर्शन का ऐलान किया गया था। वहीं इसे लेकर पुलिस भी मुस्तैद थी। लेकिन 2 बजे के आसपास हजारों की संख्या में करणी सेना के लोग पहुंच गए और आवास के अंदर घुसने लगे। जिसके बाद मामला बिगड़ता चला गया। सांसद रामजी लाल सुमन इस समय दिल्ली में हैं।
TNP NEWS