
स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर अप्रत्यक्ष रूप से कमेंट करने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं। एक तरफ जहां इसे लेकर उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज किया गया है। वहीं अब खार पुलिस ने कुणाल कामरा के घर समन भेजकर उन्हें आज सुबह 11 बजे जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा है।
मुंबई से बाहर हैं कुणाल
कुणाल अभी मुंबई में नहीं हैं। बता दें कि इससे पहले MIDC पुलिस ने स्टैंड-अप कॉमेडी शो के दौरान कुणाल कामरा की टिप्पणियों के लिए उनके खिलाफ़ FIR दर्ज की थी, जिसे आगे की जांच के मुंबई के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में कामरा के खिलाफ शिवसेना के विधायक मुरजी पटेल ने BNS की धारा 353(1)(b), 353(2) और 356(2) के तहत मामला दर्ज करवाया था।
...यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री योगेश रामदास कदम ने कुणाल को लेकर कहा, "उन्हें सज़ा दी जाएगी। अगर आप सुप्रीम कोर्ट, भारत के प्रधानमंत्री, हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करते हैं, तो यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। आप महाराष्ट्र या भारत में इस तरह का व्यवहार नहीं कर सकते.
इसे भी पढ़ें: औरैया में प्रगति बनी मेरठ की मुस्कान, मुंह दिखाई के पैसों से शादी के 15वें दिन ही करवाई प्रेमी से पति की हत्या
कॉमेडियन कुणाल कामरा कमेंट के बाद शिवसेना के एक गुट द्वारा स्टैंडअप कॉमेडी सेट पर जमकर तोड़फोड़ भी की गई। जिसके बाद शिंदे गुट के शिवसेना युवा सेना के महासचिव राहुल कनाल और 19 अन्य लोगों के खिलाफ तोड़फोड़ के आरोप में मामला दर्ज किया गया।
- TNP NEWS