
इस वक्त दुनिया की सभी टीमें 18 फरवरी से होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए तैयारियां कर रही हैं। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) भी इससे पहले इंग्लैंड के साथ 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेलकर चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को अंजाम देगी। लेकिन इससे पहले रोहित एंड कंपनी (Rohit Sharma) के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, भारतीय टीम के तीन प्रमुख खिलाड़ी चोट के चलते टीम से बाहर हैं। इसके अलावा जो इस वक्त इंग्लैंड की सीरीज में चुने गए हैं वो भी चोटिल होने की वजह से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में ये खबर भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में परेशानी का सबब बन सकती है।
बुमराह के खेलने पर संशय
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम पिछले कुछ सालों से भारत गेंदबाजी की सबसे अहम कड़ी रहे स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का है। जसप्रीत बुमराह ने हाल में ही समाप्त हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपनी कमाल की गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियन टीम को काफी परेशान किया था। लेकिन इस टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के दौरान वो चोटिल हो गए थे। इस मैच में उनकी कमर में समस्या आई थी। जिस कारण से वो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे में टीम का हिस्सा नहीं है। यही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम का हिस्सा नहीं बन सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो ये भारतीय टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं होगा।
मोहम्मद शमी भी अभी फिट नहीं
एकदिवसीय विश्व कप 2023 में अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित करने वाले सीनियर गेंदबाज मोहम्मद (MD. Shami) करीब एक साल बाद टीम का हिस्सा बन चुके हैं। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 संस्करण के दो मैच में टीम मैनेजमेंट ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी। इसके पीछे का कारण उनका पूरी तरह से फिट ना होना है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम मैनेजमेंट ने शमी को इस सीरीज में इसलिए जगह नहीं दी है, क्योंकि ये उनकी रणनीति का एक हिस्सा है। कहा जा रहा है कि शमी की पहली प्राथमिकता वनडे क्रिकेट है। लेकिन दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि अगर शमी को इंग्लैंड के खिलाफ मौका नहीं दिया जाता है तो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वो अच्छे से तैयार नहीं हो पाएंगे।
नीतिश रेड्डी भी हुए चोटिल
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024) में दोनों टीमों में से सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले युवा भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी नीतिश रेड्डी (Nitish Reddy) थे। नीतिश रेड्डी ने इस सीरीज में अपने कमाल के खेल कौशल का प्रदर्शन किया। एक तरफ जहां रोहित, कोहली और गिल जैसे बल्लेबाज कंगारू गेंदबाजों को खिलाफ फ्लॉप दिखें तो वहीं, दूसरी तरफ अपनी पहली इंटरनेशनल सीरीज खेलने वाले नीतीश ने ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इसके बाद क्रिकेट के दिग्गज उनमें भविष्य का कपिल देव खोजने लगे थे।
इस प्रदर्शन से उनका चैंपियंस ट्रॉफी में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना लगभग तय माना जा रहा था। लेकिन इंग्लैंड सीरीज में उनको शामिल नहीं किया गया। इसके पीछे की वजह उनका चोटिल होना बताया गया है। बीसीसीआई के मूताबिक अब वो इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ये भी भारतीय टीम के लिए एक दुखद खबर बनकर सामने आई है।