केंद्र सरकार ने रॉ जूट पर MSP बढ़ाई

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को जूट किसानों के लिए एक बड़ा फैसला लिया। कैबिनेट मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए रॉ जूट का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 6 प्रतिशत बढ़ाकर 5650 रुपए प्रति क्विंटल रुपये कर दिया है

22 January 2025

और पढ़े

  1. डीआरडीओ का बड़ा सफल परीक्षण: रॉकेट स्लेज पर फाइटर जेट पायलट इजेक्शन सिस्टम की कामयाबी
  2. इमरान खान की मौत की अफवाह पर विराम, बहन से मुलाकात के बाद आसिम मुनीर पर लगाए बड़ा आरोप
  3. दिल्ली विस्फोट का हमास कनेक्शन... दानिश के फोन में NIA को मिला एक खास ऐप, विदेशी नंबर भी हुए बरामद
  4. सरकार ने तय किया जनगणना का समय, 2027 में डिजिटल फॉर्मेट से जुटाया जाएगा डेटा
  5. संसद में वंदे मातरम और चुनाव सुधारों पर 8 दिसंबर को बहस, ऑल-पार्टी मीटिंग में बनी सहमति
  6. केंद्र सरकार ने PMO का नाम बदलकर रखा सेवा तीर्थ; केंद्रीय सचिवालय को कर्तव्य भवन, राज भवन को लोकभवन
  7. नाश्ते के बहाने सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार की दूसरी मुलाकात, सीएम पद पर फिर चर्चा
  8. 'संचार साथी' पर विपक्ष का कड़ा विरोध, बचाव में उतरे ज्योतिरादित्य सिंधिया, बोले- चाहें तो डिलीट कर सकते हैं
  9. दिल्ली: लाल किला और चांदनी चौक में सुरक्षा कड़ी, 120 नए CCTV और एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
  10. शीतकालीन कोहरे के चलते पूर्वोत्तर रेलवे ने कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें की रद्द, यात्रियों को दिया सुरक्षा का अलर्ट
  11. भारत में हर स्मार्टफोन में अब अनिवार्य होगा ‘संचार साथी’ ऐप, सरकार का धोखाधड़ी रोकने का ये बड़ा कदम
  12. उत्तर भारत में शीतलहर, दक्षिण में चक्रवात दितवाह का कहर, स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश
  13. भारत सरकार का बड़ा फैसला, अब सभी राज्यों में ‘राजभवन’ कहलाएगा ‘लोकभवन’
  14. लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग की लड़ाई में गुर्गे इंद्रप्रीत पैरी की सरेआम हत्या
  15. संसद में SIR को लेकर विवाद, वंदे मातरम पर होगी विशेष चर्चा

 पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को जूट किसानों के लिए एक बड़ा फैसला लिया। कैबिनेट मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए रॉ जूट का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 6 प्रतिशत बढ़ाकर 5650 रुपए प्रति क्विंटल रुपये कर दिया है। इस फैसले की जानकारी केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद दी।

एक दशक में 2.35 गुना बढ़ा रेट 

पीयूष गोयल ने बताया कि नया न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) अखिल भारतीय औसत उत्पादन लागत पर 66.8 प्रतिशत का लाभ सुनिश्चित करता है, जिससे किसानों को काफी फायदा होगा। 2014-15 में कच्चे जूट का MSP 2,400 रुपये प्रति क्विंटल था, जो अब 2025-26 मार्केटिंग सीजन के लिए बढ़कर 5,650 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। इसका मतलब है कि एक दशक में सरकार ने रॉ जूट के MSP में 2.35 गुना वृद्धि की है।

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in