पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को जूट किसानों के लिए एक बड़ा फैसला लिया। कैबिनेट मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए रॉ जूट का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 6 प्रतिशत बढ़ाकर 5650 रुपए प्रति क्विंटल रुपये कर दिया है। इस फैसले की जानकारी केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद दी।
एक दशक में 2.35 गुना बढ़ा रेट
पीयूष गोयल ने बताया कि नया न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) अखिल भारतीय औसत उत्पादन लागत पर 66.8 प्रतिशत का लाभ सुनिश्चित करता है, जिससे किसानों को काफी फायदा होगा। 2014-15 में कच्चे जूट का MSP 2,400 रुपये प्रति क्विंटल था, जो अब 2025-26 मार्केटिंग सीजन के लिए बढ़कर 5,650 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। इसका मतलब है कि एक दशक में सरकार ने रॉ जूट के MSP में 2.35 गुना वृद्धि की है।