कभी धमकी, कभी फायरिंग.. कौन देता है 'भाईजान' को धमकी?

सलमान को पिछले साल 18 मार्च को भी धमकी भरा ई-मेल मिला था। इसमें लिखा था कि गोल्डी बरार सलमान से आमने-सामने मिलना चाहते हैं। फिर 10 अप्रैल को धमकी भरा कॉल आया। 30 अप्रैल को सलमान को जान से मारने की धमकी दी गई थी. इन सभी धमकियों के मद्देनजर सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

14 April 2024

और पढ़े

  1. Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में फूटेगा सलमान खान का गुस्सा! तान्या, नीलम और फरहाना पर जमकर बरसने वाले हैं ‘दबंग’ खान
  2. जायद खान की आँखों में आँसू, माँ जरीन खान को भावुक विदाई; बॉलीवुड सितारे पहुंचे संवेदना जताने
  3. कटरीना कैफ बनीं मां: 42 की उम्र में बेटे को दिया जन्म, विक्की कौशल संग खुशियों से झूम उठा बॉलीवुड
  4. बॉलीवुड की गायिका-अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित का निधन, संजीव कुमार से जुड़ा था गहरा रिश्ता
  5. रश्मिका और विजय जल्द ही बंध सकते हैं शादी के बंधन में!, 2026 में उदयपुर में शाही अंदाज में लेंगे सात फेरे
  6. दुबई में रहने वाले मशहूर ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद का निधन
  7. KGF फेम अभिनेता हरीश राय का कैंसर से निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर
  8. Big Boss-19 में कैप्टेंसी टास्क ने बढ़ाया तनाव, गौरव और फरहाना की पहली बड़ी फाइट
  9. अमेरिकी सिंगर शेनसीया के साथ इस गाने पर तड़का लगाने आ रही है नोरा फतेही
  10. Kajal Kumari MMS Video पर तोड़ी चुप्पी, एक्ट्रेस ने कहा- लोग मजे ले रहे हैं.....
  11. 55वें केरल फिल्म अवॉर्ड्स: ममूटी को ‘ब्रमायुगम’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला
  12. बिग बॉस 19: प्रतियोगी प्रणित मोरे स्वास्थ्य कारणों से शो से बाहर, सलमान खान ने दी जानकारी
  13. SRK Birthday Special: एक्टिंग से रोमांस तक, ‘किंग खान’ की कहानी, कैसे बने बॉलीवुड की एक मिसाल
  14. Birthday Special: ‘दीवाना’ से शुरू हुआ शाहरुख खान का सफर, अब ‘किंग’ से फिर मचने वाला है धमाका
  15. बिग बॉस हाउस में मचा घमासान: कुनिका ने मृदुल को बताया ‘कमजोर कैप्टन’, भावुक होकर फूट-फूट कर रोए मृदुल

अभिनेता सलमान खान को अक्सर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जान से मारने की धमकियां मिलती रहती थीं। इसके बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई. इतना ही नहीं सलमान ने खुद भी एक बेहद महंगी बुलेटप्रूफ कार खरीदी थी। सलमान के आसपास और उनके बांद्रा स्थित आवास के बाहर कड़ी सुरक्षा के बावजूद, रविवार सुबह तड़के एक चौंकाने वाली घटना हुई। सलमान के 'गैलेक्सी अपार्टमेंट' के बाहर दो अज्ञात हमलावरों ने तीन राउंड फायरिंग की। फायरिंग के बाद आरोपी वहां से भाग गए. सौभाग्य से, घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ और न ही कोई घायल हुआ। लेकिन इस घटना ने मुंबईकरों का डर बढ़ा दिया है. सलमान के साथ-साथ आम लोग भी उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। फायरिंग की घटना की जांच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही है.

बिश्नोई गैंग के निशाने पर सलमान खान!

सलमान को पिछले कई सालों से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके बिश्नोई गैंग से खतरा है। लॉरेंस बिश्नोई और इंडो-कैनेडियन वांटेड गैंगस्टर गोल्डी बरार ने बार-बार सलमान को जान से मारने की धमकी दी है। बिश्नोई और गोल्डी बरार अक्सर मुंबई में सलमान पर हमला करने के लिए अपने शूटर भेजते थे। लॉरेंस का बेहद खास गैंगस्टर संपत नेहरा 2018 में सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर छापा मारने आया था. लेकिन कोई अप्रिय घटना होने से पहले ही हरियाणा पुलिस ने नेहरा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में उसने सलमान खान पर हमले की प्लानिंग का खुलासा किया.

कुछ दिन पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से सलमान को धमकी दी थी. एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में लॉरेंस ने 1998 में काले हिरण के शिकार मामले पर सलमान से माफी की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी थी कि अन्यथा उन्हें इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा. लॉरेंस ने कहा था कि सलमान को बिश्नोई समुदाय से माफी मांगनी चाहिए. धमकियों के बाद सलमान ने अपनी सुरक्षा के लिए हथियार रखने के लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। उसे पुलिस ने लाइसेंस दे दिया था. लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।

इसी साल जनवरी में दो अज्ञात लोगों ने सलमान के पनवेल स्थित फार्महाउस में घुसने की कोशिश की थी. वे सुरक्षा घेरा तोड़कर फार्महाउस में घुसने की कोशिश कर रहे थे. इन दोनों को सुरक्षा गार्डों ने पकड़ लिया. 1998 से सलमान को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। मृग शिकार मामले के बाद वह बिश्नोई गिरोह के निशाने पर हैं।

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in