कभी धमकी, कभी फायरिंग.. कौन देता है 'भाईजान' को धमकी?

सलमान को पिछले साल 18 मार्च को भी धमकी भरा ई-मेल मिला था। इसमें लिखा था कि गोल्डी बरार सलमान से आमने-सामने मिलना चाहते हैं। फिर 10 अप्रैल को धमकी भरा कॉल आया। 30 अप्रैल को सलमान को जान से मारने की धमकी दी गई थी. इन सभी धमकियों के मद्देनजर सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

14 April 2024

और पढ़े

  1. केरल कोर्ट में बड़ा फैसला: अभिनेता दिलीप बरी, एक्टर ने कहा- मेरी जिंदगी तबाह हो गई
  2. बिग बॉस-19 के ग्रैंड फिनाले पर धर्मेंद्र को याद कर रो पड़े सलमान खान, बोले- हमने ही-मैन खो दिया
  3. Bigg Boss 19: गौरव खन्ना से हारने के बाद बोलीं फरहाना, 'ट्रॉफी नहीं, दिल जीतना था मेरा मकसद'
  4. बिग बॉस सीजन 19 में फरहाना ने जमकर मचाया हंगामा, फिर भी क्यों ट्रॉफी जीतने से गईं चूक, जानिए!
  5. Bigg Boss 19 Finale Winner : गौरव खन्ना के सिर सजा जीत का ताज, बने बिग बॉस 19 के विनर, फरहाना रनर-अप रहीं
  6. Bigg Boss 19 Finale: सलमान ने बसीर को लताड़ा-‘जिस शो ने उठाया, उसी की बुराई क्यों?
  7. हल्दी-मेहंदी के बाद बस फेरे बाकी थे… लेकिन टूटा रिश्ता, पलाश और स्मृति ने इंस्टा पर एक-दूसरे को किया अनफॉलो
  8. बिग बॉस 19 फिनाले: गौरव, फरहाना, अमाल, प्रणित या तान्या कौन है ट्रॉफी का असली हकदार?
  9. रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया कोहराम, कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ा
  10. Bigg Boss Grand Finale Today: फरहाना की जर्नी के आगे गौरव खन्ना का सफर पड़ा फीका
  11. पहले अली मर्चेंट से निकाह, अब कृष पाठक संग फेरे; सारा खान की इंटरफेथ लव स्टोरी
  12. बहन की शादी में इमोशनल हुए कार्तिक आर्यन : ग्वालियर में भाई का प्यार और खुशियों की धूम वायरल
  13. प्रभास की 'बाहुबली: द एपिक' की जापान में विशेष स्क्रीनिंग, दर्शकों ने किया जबरदस्त स्वागत
  14. रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ रिलीज के साथ मचा धमाका, मुकेश छाबरा ने दिया करारा जवाब
  15. Bigg Boss 19: फिनाले से पहले टॉप-5 कंटेस्टेंट्स अपनी जिंदगी की जर्नी को लेकर हुए भावुक

अभिनेता सलमान खान को अक्सर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जान से मारने की धमकियां मिलती रहती थीं। इसके बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई. इतना ही नहीं सलमान ने खुद भी एक बेहद महंगी बुलेटप्रूफ कार खरीदी थी। सलमान के आसपास और उनके बांद्रा स्थित आवास के बाहर कड़ी सुरक्षा के बावजूद, रविवार सुबह तड़के एक चौंकाने वाली घटना हुई। सलमान के 'गैलेक्सी अपार्टमेंट' के बाहर दो अज्ञात हमलावरों ने तीन राउंड फायरिंग की। फायरिंग के बाद आरोपी वहां से भाग गए. सौभाग्य से, घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ और न ही कोई घायल हुआ। लेकिन इस घटना ने मुंबईकरों का डर बढ़ा दिया है. सलमान के साथ-साथ आम लोग भी उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। फायरिंग की घटना की जांच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही है.

बिश्नोई गैंग के निशाने पर सलमान खान!

सलमान को पिछले कई सालों से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके बिश्नोई गैंग से खतरा है। लॉरेंस बिश्नोई और इंडो-कैनेडियन वांटेड गैंगस्टर गोल्डी बरार ने बार-बार सलमान को जान से मारने की धमकी दी है। बिश्नोई और गोल्डी बरार अक्सर मुंबई में सलमान पर हमला करने के लिए अपने शूटर भेजते थे। लॉरेंस का बेहद खास गैंगस्टर संपत नेहरा 2018 में सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर छापा मारने आया था. लेकिन कोई अप्रिय घटना होने से पहले ही हरियाणा पुलिस ने नेहरा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में उसने सलमान खान पर हमले की प्लानिंग का खुलासा किया.

कुछ दिन पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से सलमान को धमकी दी थी. एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में लॉरेंस ने 1998 में काले हिरण के शिकार मामले पर सलमान से माफी की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी थी कि अन्यथा उन्हें इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा. लॉरेंस ने कहा था कि सलमान को बिश्नोई समुदाय से माफी मांगनी चाहिए. धमकियों के बाद सलमान ने अपनी सुरक्षा के लिए हथियार रखने के लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। उसे पुलिस ने लाइसेंस दे दिया था. लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।

इसी साल जनवरी में दो अज्ञात लोगों ने सलमान के पनवेल स्थित फार्महाउस में घुसने की कोशिश की थी. वे सुरक्षा घेरा तोड़कर फार्महाउस में घुसने की कोशिश कर रहे थे. इन दोनों को सुरक्षा गार्डों ने पकड़ लिया. 1998 से सलमान को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। मृग शिकार मामले के बाद वह बिश्नोई गिरोह के निशाने पर हैं।

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in