सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर फायरिंग हुई है. दिल दहला देने वाली यह घटना रविवार सुबह करीब 5 बजे की है. जानकारी यह सामने आ रही है कि बाइक पर आए दो लोगों ने फायरिंग की है. पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों के जरिए आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इस मामले में पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त सलमान खान घर पर ही थे। सच कहें तो एक्टर को पहले भी कई बार जान से मारने की धमकियां दी जा चुकी हैं. तो वहीं सलमान खान के फैंस भी चिंता जाहिर कर रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक 2-3 राउंड फायरिंग हुई है. मुंबई क्राइम ब्रांच और एटीएस की टीम मौके पर पहुंच गई है. सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी आवास के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। हमलावरों ने हवाई फायरिंग की और वहां से भाग निकले. फिलहाल इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की पूछताछ के दौरान बड़ा कबूलनामा किया है। सलमान खान उसे क्यों मारेंगे? इसकी वजह लॉरेंस बिश्नोई ने बताई. तो क्या सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के लिए लॉरेंस बिश्नोई जिम्मेदार हैं? ऐसी चर्चा फिलहाल जोर पकड़ रही है.
लॉरेंस बिश्नोई पर क्यों निशाना साध रहे हैं सलमान खान?
लॉरेंस बिश्नोई ने एनआईए की पूछताछ में बताया कि सलमान को उनकी हिट लिस्ट में सबसे ऊपर रखा जाता था। उन्होंने इसकी वजह भी बताई. 1998 में सलमान खान ने एक मृग का शिकार किया था. इसलिए वह सलमान खान से नाराज थे। बिश्नोई समाज में हिरण की पूजा की जाती है। इसलिए लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान के जानी दुश्मन बन गए हैं।
सलमान खान को मिला धमकी भरा मेल
संयोग से, बॉलीवुड के दबंग खान के पास व्हाई प्लस सिक्योरिटी है... पिछले साल सलमान खान के ऑफिस में भी एक धमकी भरा ईमेल भेजा गया था। सलमान के करीबी दोस्त प्रशांत गुंजालकर को रोहित गर्ग की ओर से धमकी भरा मेल मिला है. इस ईमेल मामले में लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बरार और रोहित गर्ग के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई थी.