Reliance Industrie: मुकेश अंबानी ने किया बड़ा ऐलान, बेचने जा रहे हैं ये कंपनी, जानें कितने रुपए में फिक्स हुई डील?

Reliance Industrie : जिस कंपनी को अंबानी बेचने जा रहे है वो कंपनी उन्होने अक्टूबर 2021 में ही खरीदी थी. हालांकि उस वक्त उन्होंने इस इस कंपनी को 771 मिलियन डॉलर में खरीदा था. अब ताज्जुब वाली बात ये है कि जब कंपनी को बेचने की बात आई तो अंबानी 221 मिलियन डॉलर में ही इस कंपनी को बेचने का ऐलान कर रहे हैं.

16 January 2024

और पढ़े

  1. अमेजन में फिर छंटनी का दौर: 30,000 कर्मचारियों की नौकरी पर लटका खतरा
  2. Gold Silver Price: सोना-चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट, कल और सस्ता होगा सोना!
  3. Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, निवेशकों को झटका, देखें लेटेस्ट रेट
  4. iPhone 16 सीरीज पर अब तक की सबसे बड़ी छूट, Flipkart BBD सेल में जबरदस्त ऑफर
  5. नवरात्रि से पहले सस्ती होंगी कारें! जीएसटी में बदलाव से बलेनो-डिजायर पर 80 हजार तक की बचत
  6. मुंबई से दिल्ली से तक iPhone 17 का क्रेज, रात 12 बजे मॉल के बाहर दिखे दीवाने
  7. Gold Price Alert: अभी ना करें सोना की खरीदी... एक्सपर्ट्स ने लगाया भारी गिरावट का अनुमान, कब खरीदना होगा फायदेमंद
  8. मदर डेयरी का बड़ा ऐलान: दूध ₹2 सस्ता, पनीर-घी-मक्खन और आइसक्रीम के दाम भी घटे
  9. अब बिना आधार नहीं मिलेगा ट्रेन टिकट, रेलवे ने बदले नियम – जानिए डिटेल्स
  10. ITR Filing Date: आईटीआर फाइलिंग की डेडलाइन बढ़ी, क्यों जरूरी है समय पर ITR फाइल करना?
  11. ITR Filing 2025: आखिरी दिन पोर्टल क्रैश, डेडलाइन बढ़ने की संभावना बेहद कम
  12. आईटीआर दाखिल करने की नई डेडलाइन और जुर्माने के नियम
  13. iPhone 17 आ रहा है दिल चुराने! जानें प्री-बुकिंग और सेल कब से होगी शुरू?
  14. GST काउंसिल बैठक: टैक्स स्लैब में बदलाव से आपके बजट में हो सकती है भारी बचत!
  15. IRCTC पर अब तत्काल टिकट बुकिंग में नहीं हो पाएगी जालसाजी! रेलवे लाया नया ऑथेंटिकेशन सिस्टम

Reliance Industrie :  आज रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने बेहतरीन दौर से गुजर रही है. कंपनी का शेयर रिकॉर्ड लेवल भी आसमान छु रहा है. लेकिन इस बीच रिलायंस दुनिया से एक ओर खबर निकल कर सामने आई है. जिसमें अंबानी अपनी एक कंपनी को बेचने जा रहे हैं. इतना ही नहीं इस कंपनी की डील भी फाइनल हो चुकी है. देखने वाली ये भी है कि जिस कंपनी को अंबानी बेचने जा रहे है वो कंपनी उन्होने अक्टूबर 2021 में ही खरीदी थी. हालांकि उस वक्त उन्होंने इस इस कंपनी को 771 मिलियन डॉलर में खरीदा था. अब ताज्जुब वाली बात ये है कि जब कंपनी को बेचने की बात आई तो अंबानी 221 मिलियन डॉलर में ही इस कंपनी को बेचने का ऐलान कर रहे हैं. अब आपको बताते है कि मुकेश अंबानी आखिर ये कंपनी किसको बेच रहे हैं.

इस कंपनी को बेचने का हुआ ऐलान

हालांकि सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपनी कंपनी (Unit REC Solar Norway AS) को लगभग 2.2 करोड़ डॉलर में एल्केम एएसए को बेच रही है. दरअसल आरईसी नॉर्वे, आरईसी सोलर होल्डिंग्स की पूर्ण स्वामित्व वाली यूनिट है. यह कंपनी पॉलीसिलिकॉन का उत्पादन  करती है. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस कंपनी को अक्टूबर, 2021 में 77.1 करोड़ डॉलर की लागत से इसको खरीदा था.

यह भी पढ़ें- दुनिया को सिखाते हैं अमीर बनने के गुर, खुद डूबे करोड़ों के कर्ज में, जानें कौन है ये शख्स

रिलायंस इंडस्ट्री ने दी शेयर बाजार को जानकारी

शेयर बाजार को जानकारी देते हुए रिलायंस इंडस्ट्री ने कहा कि कि उसने 14 जनवरी, 2024 को अपने 100 प्रतिशत शेयरों की बिक्री करने वाली कंपनी को एल्केम एएसए के साथ 2.2 करोड़ डॉलर का एक शेयर का समझौता कर लिया है. आरआईएल (Reliance Industries Limited) ने बताया कि यह लेनदेन कुछ शर्तों पर किया गया है. वहीं ये डील अप्रैल, 2024 तक पूरी हो जाएगी.

शेयरों में जोरदार तेजी पर रिलायंस

बता दें कि सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में शानदार रफ्तार देखने को मिली है, बीएसई (Bombay Stock Exchange) के मुताबिक कंपनी के शेयर सोमवार को 1.73 फीसदी तेजी से 2787.50 रुपए पर गया. वहीं कंपनी का शेयर 2792.65 रुपए पहुंच गया. वहीं कंपनी का मार्केट कैप की बात करें तो करीब 32 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला था. जिसके चलते अब कंपनी का मार्केट कैप 18,85,934.52 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है.

TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in