New Delhi: जयपुर (Jaipur) से मुंबई (Mumbai) जा रही जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में RPF के एक जवान ने गोलीबारी कर दिया। इस गोलीबारी में एक एएसआई (ASI) समेत चार लोगों की मौत हो गई है. आरपीएफ के जवान ने अपने हथियार से इस घटना को अंजाम दिया है.
यह घटना ट्रैन के बी - 5 कोच में हुई है जहा पर आरोपी अपने साथी ASI पर गोलीबारी करने के बाद यात्रियों पर गोली चला दिया .यह घटना वापी और बोरीवलीमीरा रोड स्टेशन के बीच हुई.
ये भी पढ़े : PM के Mann Ki Baat का 103वां एपिसोड, मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाने की घोषणा की
रेलवे का बयान
रेलवे ने इस संबंध में एक बयान जारी किया है. बयान में पश्चिमी रेलवे ने कहा कि जब ट्रैन ने पालघर रेलवे स्टेशन पार किया तो एक RPF कांस्टेबल ने जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी कर दिया। कांस्टेबल एक ASI और तीन अन्य यात्रियों को गोली मारने के बाद ट्रेन से बाहर कूद गया. आरोपी सिपाही को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.



.jpg)
.jpg)

.jpg)



.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)