
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो प्रोग्राम मन की बात कार्यक्रम के 103वें संस्करण को संबोधित किया। मन की बात में पीएम ने वृक्षारोपण और जल संरक्षण से लेकर शहीदों के सम्मान का जिक्र किया। पीएम ने बाढ़ और प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली क्षति पर चिंता भी जाहिर की। साथ ही उन्होंने पिछली साल की तरह इस साल भी हर घर तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा।
मन की बात में पीएम ने मन की बात कार्यक्रम में ‘महरम’ का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बार 4000 से अधिक महिलाओं ने बिना पुरूष के साथी के हज यात्रा पूरी की है। साथ ही उन्होंने हज नीति में बदलाव का भी जिक्र किया। और सउदी अरब सरकार का भी आभार जताया।
ये भी पढ़ें- Russia- Ukraine War: यूक्रेन ने रूस पर किया ड्रोन अटैक, हमले में रूस का भारी नुकसान, मॉस्को हवाई-अड्डा बंद
वृक्षारोपण और जल संरक्षण को बढ़ावा
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने वृक्षारोपण और जल संरक्षण के मुद्दे पर बात की। पीएम ने देशवासियों से पेड़ लगाने और जल संरक्षण की अपील की। इस दौरान पीएम ने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा 30 करोड़ पेड़ लगाने की बात का जिक्र किया।पीएम ने कहा कि सावन के महीने का भगवान शिव की आराधना के साथ हरियाली और खुशियों का महीना होता है। सावन आध्यात्मिक के साथ सांस्कृतिक महीना भी है। इसलिए सावन का महीने का मतलब भी आनंद और उल्लास होता है।
अयोध्या काशी जाने वाले पर्यटकों की बढ़ी संख्या
पीएम ने कहा कि बनारस और अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। काशी में हर साल 10 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसके अलावा मथुरा और उज्जैन जाने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में भी खूब इजाफा हो रहा है। इससे लाखों लोगों को रोजगार उपलब्ध हो पा रहा है। जो हमारे समाजिक जनजागरण का परिणाम है। पीएम ने अमरनाथ आए विदेशी श्रद्धालुओं का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की यही संस्कृति है। जो सबको अपनाता है। और सबको कुछ ना कुछ देता है।
अमेरिका ने सौंपी 100 से ज्यादा कलाकृतियां
मन की बात कार्यक्रम में पीएम ने अमेरिका का द्वारा लौटाई गई 100 से अधिक कलाकृतियों का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा किइन प्राचीन कलाकृतियों के वापस मिलने पर युवाओं का जोश देखते बना है। भारत वापस लौटी इन कलाकृतियों के बारे में पीएम ने कहा कि ये कलाकृतियाँ ढाई हजार साल से लेकर ढाई सौ साल तक पुरानी हैं।इनका नाता देश के अलग-अलग क्षेत्रों से है। 2016 और 2021 में भी जब मैंने अमेरिका की यात्रा की थी, तब भी कई कलाकृतियां भारत को लौटाई गई थी। इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इन कलाकृतियों को लेकर खूब चर्चा हुईयुवाओं में अपनी विरासत के प्रति गर्व का भाव दिखा।
हर घर तिरंगा फहराने का लक्ष्य
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने पिछले साल की तरह हर घर तिरंगा अभियानचलाने की बात कही। मोदी ने कहा कि जैसे पिछले साल पूरा देश एक साथ आया था. वैसे ही इस बार भी हमें साथ मिलकर तिंरगा फहराना है. और इस परंपरा को आगे ले जाना है. इन प्रयासों से हमें अपने कर्तव्यों का बोध होगा. आजादी के लिए दिए गए बलिदानों का बोध होगा. और आजादी के मूल्यों का एहसास होगा. मोदी ने कहा कि इसलिए इन प्रयासों से हर देशवासी को जरूर जुडना चाहिए.
मेरी माटी मेरा देश अभियान
पीएम ने कार्यक्रम में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का जिक्र किया. जिसमें तहत देश के महान क्रांतिकारियों की याद में देशभर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस महान लोगों की याद में देश भर की ग्राम पंचायतों में शिलालेख भी स्थापित किए जाएंगे. इस अभियान के तहत देशभर में अमृत कलश यात्रा भी निकाली जाएगी. देश के हर गांव से 7500 कलशों में मिट्टी लेकर ये कलश यात्रा दिल्ली पहुंचेगी.. ये यात्रा देश के अलग अलग हिस्सों से पौधे भी लेकर आएगी. इन कलशों में लाई गई मिट्टी और पेड़ो से मिलाकर नेशनल वॉर मेमोरियल में अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा. जो एक भारत श्रेष्ठ भारत का प्रतीक बनेगी. पीएम ने पंच प्राणों को पूरा करने की शपथ लेने की अपील की. पीएम ने सभी देशवासियों से मिट्टी को हाथों में लेकर सेल्फी yuva.gov.in पर अपलोड करने की अपील की.
मन की बात में ‘महरम’ का जिक्र
पीएम ने बताया कि हाल ही में हज यात्रा करके आई मुस्लिम महिलाओं ने उनको पत्र लिखकर हज यात्रा के बारे में बताया. जिसमें उन्होंने बताया कि इस बार की हज यात्रा इन महिलाओं ने महरम के बिना ही पूरी की है. इन महिलाओं की संख्या 4000 से ज्यादा है. पीएम ने मन की बात के माध्यम से सऊदी अरब की सरकार के फैसले के जमकर तारीफ की. जिनकी पहल से बिना महरम के महिलाओं को हज की अनुमति प्रदान की गई.