
NEETU PANDEY, नई दिल्ली: मानसून सत्र (Monsoon Session) का आज दूसरा दिन है. लेकिन वायरल वीडियो (Viral Video) को लेकर लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही विपक्ष होने ही नहीं दे रही है और जमकर हंगामा कर रही है. जिसके चलते पहले लोकसभा की कार्रवाही दोपहर 12 बजे तक और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर ढाई बजे तक स्थगित कर दी गई थी. लेकिन अब खबरें आ रही है कि लोकसभा का सत्र सोमवार 24 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित
सदन की अगली कार्यवाही सोमवार को सुबह 11 बजे से शुरू होगी. गुरुवार को भी सदन की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के बीच नहीं हो पाई थी. बता दें कि मानसून सत्र में 17 दिनों की सिटिंग होनी है. लेकिन विपक्ष बार-बार हंगामे कर रहा है. मानसून सत्र की कार्यवाही के दो दिन बिना किसी कार्यवाही के बीत गए हैं.
ये भी पढ़ें- Monsoon Session की घमासान शुरुआत, Manipur हंगामे के चलते संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक स्थगित
विपक्ष संसद की कार्यवाही में लगा रहा अटकले
लोकसभा के बाद विपक्षी दलों ने राज्यसभा में मणिपुर हिंसा पर चर्चा को लेकर हंगामा कर दिया. शोर शराबे और हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही को भी ढाई बजे तक स्थगित कर दिया गया है. विपक्ष की मांग है कि मणिपुर हिंसा पर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में जवाब दें. संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई को शुरु हो गया है. 11 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र का पहला दिन मणिपुर हिंसा पर चर्चा को लेकर मचे हंगाम की भेंट चढ़ गया.
केंद्र सरकार मणिपुर हिंसा पर चर्चा करने के लिए तैयार
विपक्ष की मांग पर सदन में केंद्र सरकार मणिपुर हिंसा पर चर्चा करने के लिए तैयार है. सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह ने खुद संसद सत्र शुरू होने से पहले ही मणिपुर पर चर्चा के लिए लोकसभा स्पीकर को सहमति दे दी है. 15 जुलाई को ही गृह मंत्रालय ने स्पीकर ऑफिस को इस मसले पर चर्चा में हिस्सा लेने का सहमति पत्र दे दिया था. बता दें कि मणिपुर हिंसा के मसले पर होने वाली कोई भी बहस गृह मंत्रालय की परिधि में ही आती है.