
NEETU PANDEY, नई दिल्ली: संसद का मानसून आज गुरुवार 20 जुलाई से शुरु हो रहा है. जो कि 11 अगस्त तक चलेगा. मानसून सत्र के दौरान 17 दिन कामकाज चलेगा. मणिपुर हिंसा और अध्यादेश समेत कई मुद्दों पर विपक्षी पार्टियां सरकार को घेरने की तैयारी में है. सत्र के पहले ही दिन सरकार और विपक्ष के बीच मणिपुर हिंसा मामले में टकराव देखने को मिला है. इसी बीच लोकसभा और राज्यसभा कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया है.
बता दें कि संसद सत्र शुरु होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम संसद में हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार हैं. पीएम ने मणिपुर में महिलाओं के वीडियो पर भी बयान दिया. पीएम ने कहा कि इस घटना से मैं बहुत दुखी हूं. हम दोषियों को बख्शेंगे नहीं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राहुल गांधी ने मणिपुर जाकर लोगों से बात की और हमारी पार्टी ने मणिपुर का दौरा किया है, हम हिंसा और बर्दाश्त नहीं करेंगें.
ये भी पढ़ें- Manipur में नहीं खत्म हो रही हिंसा, महिलाओं को भीड़ ने निर्वस्त्र कर घुमाया, बेहद ही शर्मनाक वीडियो हो रही वायरल
मल्लिकार्जुन खरगे ने संसद सत्र शुरु होने से पहले ये कहा कि आज हम मणिपुर मुद्दे पर ही फोकस रखेंगे। खरगे ने इस पर नोटिस भी दिया है। खरगे ने कहा कि पीएम के पास 38 दलों को एनडीए बैठक के लिए बुलाने का समय है, लेकिन उनके पास वहां जाने का समय नहीं है।