
NEETU PANDEY, नई दिल्ली: मणिपुर (Manipur) में एक बार फिर से हालात बिगड़ गए है. मणिपुर (Manipur) में हैवानियत का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. जिस वीडियो में 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनके साथ दरिंदगी करने की शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया है. मणिपुर (Manipur) में जहां काफी समय से हिंसा हो रही है, वहीं दूसरी तरफ इस घटना के बाद हिंसा और भी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
शर्मनाक वीडियो तेजी से वायरल
बता दें कि 4 मई का एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक समुदाय की दो महिलाओं को दूसरे पक्ष के कुछ लोग निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमा रहे हैं और वीडियो में पुरुष पीड़ित महिलाओं से लगातार छेड़छाड़ करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं पीड़ित महिलाएं बंधक बनी हुई हैं और लगातार मदद की गुहार लगा रही है. इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में तनाव का माहौल हो गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand News: Chamoli में करंट लगने से बड़ा हादसा, करंट लगने से 16 लोगों की मौत, कई लोग झुलसे
पीएम मोदी ने घटना पर दी अपनी प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी मानसून सत्र (Monsoon Session) शुरू होने से पहले मणिपुर (Manipur) के वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मणिपुर (Manipur) में जो हुआ है वो बेहद शर्मनाक है. ये पूरे देश को शर्मसार करने जैसा है. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि मैं सभी मुख्यमंत्रियों से कहना चाहता हूं कि वो अपने राज्य की मां और बेटियों की सुरक्षा के लिए सदैव सजग रहे हैं और कानून व्यवस्था को और मजबूत करें. इस घटना को लेकर मैं आपको आश्वासन देता हूं कि मणिपुर (Manipur) की घटना में जो भी दोषी हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी.
सुप्रीम कोर्ट ने मामले में लिया संज्ञान
मणिपुर में हुई हिंसा के दौरान दो महिलाओं को नग्न घुमाने और उनके साथ सामूहिक रूप से दुष्कर्म करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है। सोशल मीडिया पर घटना की वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में राज्य और केंद्र सरकार से रिपोर्ट पेश करने को कहा है। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा है कि मामले में दोनों सरकारें कार्रवाई करे।
राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
वहीं संसद (Parliament) का मानसून सत्र (Monsoon Session) आज सुबह 11 बजे से शुरू हो गया. कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने मणिपुर (Manipur) मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया. जिसके चलते राज्यसभा (Rajya Sabha) की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है. वहीं, लोकसभा (Loksabha) की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित की गई है.