
Neetu pandey, नई दिल्ली: उत्तराखंड (Uttarakhand) से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है. चमोली (Chamoli) जिले के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में हादसा हो गया. नमामि गंगे (Namami Gange) के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के पास अचानक करंट फैल गया है. करंट लगने से 16 लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई लोग इसकी चपेट में आ गए है. बता दें कि घायल हुए लोगों में चमोली के दरोगा भी शामिल है. फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है.
ये भी पढ़ें- Seema Haider Case: क्या है पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की लव स्टोरी का सच? ATS के सामने उगले कई बड़े राज
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख
चमोली हादसे (Chamoli Accident) पर उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने दुख जताया है. 16 लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए उन्होंने जांच के सख्त आदेश दिए हैं. सीएम धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश देते हुए कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. दरअसल रात में यहां रहने वाले केयर टेकर का सुबह फोन नहीं लग रहा था. जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरु कर दी. जिसके बाद ये पता चला कि केयर टेकर की करंट लगने से मौत हुई है.
पुलिस मामले की जांच कर रही
सूचना मिलते ही परिजनों के साथ कई गांव के लोग भी साइट पर पहुंच गए. जब वह यहां पहुंचे तो पुलिस मामले की जांच कर रही थी. इस दौरान वहां दोबारा से करंट फैल गया. जिसकी चपेट में कई लोग आ गए. सीएम धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि घायलों को देहरादून लाया जा रहा है। उनके इलाज में कोई कमी नहीं होगी. उनके लिए हेलिकॉप्टर भेजा गया है. गंभीर रूप से घायल जल संस्थान के जेई संदीप मेहरा और सुशील कुमार को हेलिकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश भेजा जा रहा है.
कैसे हुआ हादसा?
बताया जा रहा है कि बीती रात को बिजली का तीसरा फेस डाउन हो गया था. बुधवार को सुबह तीसरे फेज को जोड़ा गया, जिसके बाद सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में करंट दौड़ गया. ट्रांसफार्मर से लेकर मीटर तक कहीं एलटी और एसटी के तार नहीं टूटे हैं, मीटर के बाद तारों में करंट दौड़ा है. चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफॉर्मर फटने से कई लोगों की मौत हो गई और जब कई बुरी तरह घायल हो गए हैं.