
NEETU PANDEY, नई दिल्ली: पूरे देश में सीमा हैदर का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है. सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी का सच जानने के लिए लोग उत्सुक हो रहे है. इसी बीच सीमा हैदर पर पाकिस्तानी जासूस होने का भी आरोप लग रहा है. सीमा के नाम से जुड़े कई सवाल लोगों के मन में उठ रहे है. सीमा हैदर को इस बात का अंदाजा भी नहीं रहा होगा कि अगले कुछ दिनों में उनकी जिंदगी में भूचाल आने वाला है.
बता दें कि यूपी ATS ने पाकिस्तानी सीमा गुलाम हैदर और उसके ब्वॉयफ्रेंड सचिन को दोबारा हिरासत में ले लिया है. एटीएस दोनों से पूछताछ कर रही है. सीमा और सचिन की दोस्ती पबजी गेम खेलते हुई थी. जिसके बाद दोनों की बातचीत भी होने लगी. सीमा हैदर नेपाल के रास्ते भारत आई थी. सीमा का पति सऊदी अरब रहता है. सीमा के 4 बच्चे भी है. जिन्हें वो छोड़कर नेपाल के काठमांडू के रास्ते भारत प्रवेश कर गई.
सुरक्षा एजेंसियों की निगाहें सीमा हैदर पर टिकी हुई है. सीमा के कई एक्शन उसे संदिग्ध बनाती है. सीमा हिंदुस्तान आने के बाद यूपी के ग्रेटर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन के साथ रह रही है. उसकी कई डांस, इश्क की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. एटीएस ने 17 जुलाई को सीमा हैदर से 9 घंटे पूछताछ की. एटीएस ने पूछा कि कैसे उसने नेपाल बॉर्डर को अवैध रूप से पार कर भारत में एंट्री ली.
यूपी ATS ने पहली बार सोमवार को सीमा और सचिन से नोएडा स्थित अपने कार्यालय में पूछताछ की थी और देर रात दोनों को घर भेज दिया था. सीमा हैदर के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से कनेक्शन के शक में जांच चल रही है. उत्तर प्रदेश ATS की टीम मंगलवार को फिर से पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर, उसके प्रेमी सचिन और सचिन के पिता नेत्रपाल सिंह को पूछताछ के लिए ले गई.नोएडा के सेक्टर 58 इलाके में उत्तर प्रदेश पुलिस की पूछताछ चल रही है। सोमवार को ATS ने सीमा, सचिन और उसके पिता से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की थी.
वहीं सीमा हैदर के सोशल मीडिया अकाउंट से भी कई चौंकाने वाले खुलासे हुए है. फरवरी 2022 में सीमा हैदर ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था. जिसमें डेढ़ साल में 9 बार सीमा ने अपना यूजर नेम बदला. सीमा हैदर सचिन सहित 16 लोगों को फॉलो करती थी. इसमें भारत की खबरों के लिए सीमा ने एएनआई को फॉलो कर रखा था. बाकी फॉलोअर्स में ज्यादातर हिंदू धर्म से जु़ड़े इंस्टा अकाउंट थे, जिसमें सीमा बागेश्वर धाम और महादेव से जुड़े अकाउंट को फॉलो करती थी.