
NEETU PANDEY, नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में मानसून ने आज सुबह-सुबह दस्तक ले ली है. बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाया. दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) समेत कई राज्यों में उमस भरी गर्मी लोगों की परेशानी का कारण बनी हुई थी. लेकिन राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज 6 जुलाई को सुबह से ही मौसम ने करवट ले लिया और गर्मी से राहत मिल गई है. दिल्ली नोएडा, गाजियाबाद समेत कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है और बादल छाए हुए है.
दिल्ली-NCR में छाए काले बादल फिर तेज बारिश
तेज बारिश के चलते नरमी और तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. सुबह के वक्त यहां अंधेरा छाया हुआ था और काले बादल दिख रहे थे. सुबह-सुबह तेज बारिश के कारण लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा. कई जगहों पर बारिश के चलते जलभराव देखने को मिला. जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या हो गई और गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई.
ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh: Sidhi में पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर चला बुलडोजर, आशियाना उजड़ता देख मां के निकले आंसू
आज तापमान में कमी
दिल्ली में आज पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में एक हफ्ते तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
यूपी समेत 42 जिलों में येलो अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बुधवार को जमकर बारिश हुई. इससे लोगों को काफी दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी और लू से राहत मिली है. वहीं इस हफ्ते राज्य के अलग-अलग जिलों में भी बारिश जारी रही है. आईएमडी ने बुधवार को आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 42 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.