
Neetu Pandey, नई दिल्ली: सीधी पेशाब कांड के आरोपी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. प्रवेश शुक्ला के घर पर बुलडोजर चला दिया गया है. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है. बुलडोजर गिराए जाने वक्त का वीडियो सामने आया है, जिसमें घर गरता देख प्रवेश शुक्ल की मां फूट-फूटकर रो रही है. कुछ महिला सिपाही उन्हें संभालने का प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh News: हाथ में सिगरेट...आदिवासी मजदूर पर किया पेशाब, सीधी में आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर चलेगा बुलडोजर
बता दें कि प्रवेश शुक्ला के पिता रमाकांत शुक्ला किसान हैं. पूर्व में उपसरपंच रह चुके है. आरोपी की एक 3 साल की बेटी है. आरोपी की दो बहने हैं और वह अपने पिता का एकलौता बेटा है. प्रवेश शुक्ला स्थानीय बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला के पूर्व प्रतिनिधि है. बुलडोजर कार्रवाई के दौरान आरोपी के घर पर तहसीलदार सीधी, एसडीएम, SDOP सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहे. वही प्रशासन के घर पहुंचते ही बीजेपी नेता की मां और चाची बेहोश होकर गिर गई.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि आरोपी के घर बुल्डोजर की कार्रवाई की जाएगी. प्रवेश शुक्ला के पिता रमाकांत शुक्ला का कहना है कि इस घटना से हम लोग बहुत व्यथित है. ये वीडियो फर्जी है. साफ पता चल रहा है कि ये हमें फंसाने की साजिश है. हमारा बेटा इतना घिनौना कृत्य कर ही नहीं सकता है. उनका कहना है कि वीडियो की जांच की जाए. ये वीडियो अभी क्यों वायरल किया गया पहले क्यों नहीं किया गया था? इससे समझ आ रहा है कि उसे फंसाया जा रहा है.
मध्यप्रदेश के सीधी जिले से एक आदिवासी युवक पर पेशाब किए जाने का बेहद ही शर्मनाक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. मध्य प्रदेश पुलिस ने इस वीडियो को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. आरोपी का नाम प्रवेश शुक्ला बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NSA के तहत मामला दर्ज कर लिया है.