
Neetu Pandey, नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के सीधी जिले से एक आदिवासी युवक पर पेशाब किए जाने का बेहद ही शर्मनाक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. मध्य प्रदेश पुलिस ने इस वीडियो को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. आरोपी का नाम प्रवेश शुक्ला बताया जा रहा है. जो कि स्थानीय बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि बताया जा रहा है.
आरोपी को कर लिया गया गिरफ्तार
आरोपी प्रवेश शुक्ला को पुलिस ने मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ जारी है. आरोपी के घर बुलडोजर चलाने की तैयारी भी की जा रही है. जिसके चलते आरोपी के घर के आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NSA के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आपको बता दें कि घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले में संज्ञान लेते हुए कहा कि मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी को गिरफ्तार कर आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के साथ NSA भी लगाया जाए.
ये भी पढ़ें- Weather Update:दिल्ली-यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, अगले 4 दिनों तक बरसेंगे बदरा
सीएम शिवराज ने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ये भी कहा कि आरोपी ने मानवता को कलंकित किया है. ऐसे अपराध के लिए कठोरतम सजा और कठोरतम शब्द भी कम है. मैंने निर्देश दिए है कि आरोपी को कठोरतम सजा दी जाए. आदिवासी युवक पर पेशाब करने का मामला 9 दिन पुराना है. जो कि वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया है. मध्यप्रदेश के सीधी से ये वीडियो वायरल हुई है. जिसमें एक युवक गरीब और बेसहारा शख्स के ऊपर पेशाब करते हुए सिगरेट भी फूंक रहा है.
पीड़ित व्यक्ति ने वीडियो को बताया फर्जी
वहीं, मंगलवार को वीडियो वायरल होने के साथ मामला सामने आने के बाद पीड़ित की तरफ से एक हलफनामा दिया गया था, जिसमें बताया गया था कि उसका प्रवेश शुक्ला से कोई विवाद नहीं है। पीड़ित ने वायरल हो रहे वीडियो को भी फर्जी बताया था. एक शपथपत्र भी अब सामने आ गया है जिसमें पीड़ित व्यक्ति खुद कह रहा है कि वो प्रवेश शुक्ला के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चाहता है. ये वीडियो साजिश के तहत बनाया गया है जिससे प्रवेश शुक्ला को बदनाम किया जा सके. अब इस शपथ पत्र को लेकर ये भी दावा किया जा रहा है कि जो आदिवासी व्यक्ति इतना गरीब है वो 100 रुपये के स्टांप पेपर टाइप कराकर इतनी बातें क्यों कहेगा. इसलिए ये दावा किया जा रहा है कि पीड़ित आदिवासी व्यक्ति पर दबाव डालकर ये नकली शपथपत्र बनवाया गया है ताकी आरोपी को बचाया जा सके.
सुप्रीमो मायावती ने घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी
सीधी जिले में पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला के एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरोपी भाजपा नेता पर सख्त कार्रवाई करने के साथ ही उसकी संपत्ति जब्त व ध्वस्त करने की मांग की है। सीधी के पेशाब कांड पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कह कि 'आज मेरा मन मध्यप्रदेश के आदिवासी भाई बहनों के अपमान की घटनाओं से बहुत दुखी है। सीधी जिले में एक आदिवासी युवक के ऊपर भाजपा नेता के पेशाब करने का वीडियो देखकर रूह कांप जाती है। क्या सत्ता का नशा इस कदर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर चढ़ गया है कि वे इंसान को इंसान नहीं समझ रहे