
Neetu Pandey, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से आए दिन एक के बाद वारदात सामने आती रहती है. आज यानी बुधवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे गोलीबारी की घटना की सूचना मिली है. पुलिस का कहना है कि वकीलों के बीच हुई बहस के बाद यह घटना हुई. गोलीबारी में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
इस घटना के बाद पुलिस की तमाम आला अधिकारी अभी घटनास्थल पर मौजूद है. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जिस शख्स ने फायरिंग की है क्या उसके पास पिस्तौल की लाइसेंस था. वकीलों के दो गुटों में झड़प के बाद हवाई फायरिंग हुई. बताया जा रहा है कि एक-दूसरे को डराने के लिए ये हवाई फायरिंग की गई. पुलिस पूरे मामले का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh News: हाथ में सिगरेट...आदिवासी मजदूर पर किया पेशाब, सीधी में आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर चलेगा बुलडोजर
अभी कुछ दिन पहले भी साकेत कोर्ट में एक वकील ने महिला पर गोली चला दी थी. इस घटना के बाद वहां भी काफी अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. इससे पहले भी एक वारदात सामने आई थी. इस घटना में रोहिणी की अदालत में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की कुछ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.