
Neetu Pandey, नई दिल्ली: पूरे देश में मानसून अपना असर दिखा रहा है. कई जगह बारिश का मौसम तो बन रहा, लेकिन उमस बनी हुई है. लोगों का गर्मी से बुरा हाल हो रहा है. अब तक प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी बरसात देखने को मिल रही है. वहीं उत्तराखंड में इस बार मानसून की जोरदार शुरुआत हुई है. उत्तर प्रदेश के 16 जिलों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 घंटे बाद इन जिलों में 87 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों के दौरान देश के अलग-अलग राज्यों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं पर भारी बारिश की आशंका जताई गई है. बता दें कि 5 जुलाई तक केरल और आज तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की आशंका है. आईएमएडी के अनुसार, अगले चार दिनों के दौरान कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाटी क्षेत्रों में और 6 जुलाई और 7 जुलाई को गुजरात राज्य में हल्की से मध्यम और भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है.
ये भी पढ़ें- Weather Update:दिल्ली-यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, अगले 4 दिनों तक बरसेंगे बदरा
उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. अगले चार दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की आशंका है.
दिल्ली में पूरे हफ्ते बारिश का पूर्वानुमान है. आज न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है.